पहले 5 लाख कर्मवीरों को टीका 1.5 करोड़ डोज रखने कोल्ड स्टोरेज | Pehle 5 lakh karmveero ko tika 1.5 crore doz rkhne cold storage

पहले 5 लाख कर्मवीरों को टीका 1.5 करोड़ डोज रखने कोल्ड स्टोरेज

कोरोना को हराने के लिए राज्य स्तर पर मिशन मोड में काम 

पहले 5 लाख कर्मवीरों को टीका 1.5 करोड़ डोज रखने कोल्ड स्टोरेज

भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश में कोरोना को हराने टीकाकरण वैक्सीनेशन की तैयारियां तेज हो गई हैं पहले 5लाख कोरोना क कर्मवीर यानी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा वैक्सीन के डेढ़ करोड़ डोज रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज चेन भी तैयार की जा रही है राजधानी से ब्लॉक स्तर तक चल रही तैयारियों की मॉनिटरिंग का काम राज्य स्तर पर बनी समिति के जिम्मे है टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने करीब 5लाख स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार की है 1 स्वास्थ्य कर्मी को 1 महीने में  दो डोज दिए जाएंगे वैक्सीन के ट्रायल के लिए 1हजार डोज भोपाल के निजी अस्पताल में रखे गए हैं जहां वॉलिंटियर्स कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा रहे है इस पूरे कार्यक्रम की ऑनलाइन मानीटरिंग के लिए ईवी आईएएन यानी इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क है रियल टाइम जानकारी देना है कोल्ड स्टोरेज के मामले में गुजरात और राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर है 


1कोरोना कर्मवीर को एक माह में लगाएंगे वैक्सिंग के दो डोज 


10लाख डोज की जरूरत होगी पहले चरण में


 15000 स्वास्थ्य कर्मी जुड़ेंगे टीकाकरण में


 ऐसी होगी वैक्सीन के कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था


 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर संचालक व टीकाकरण के प्रदेश प्रभारी डॉ संतोष शुक्ला ने बताया वैक्सीन के कोल्ड स्टोरेज के लिए राज्य में अभी 1214 फोकल प्वाइंट बनाए गए हैं यह पॉइंट जिले से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक है

Post a Comment

Previous Post Next Post