आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन हेतु झाबुआ कलेक्टर ने दी विस्तृत जानकारी एवं जनता से की अपील | Adhar card banwane evam sanshodhan hetu jhabua collector ne di vistrat jankari

आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन हेतु झाबुआ कलेक्टर ने दी विस्तृत जानकारी एवं जनता से की अपील

आधार कार्ड के लिए निर्धारित शुल्क का ही भुगतान करें- श्रीसिंह

आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन हेतु  झाबुआ जिला कलेक्टर ने दी विस्तृत जानकारी एवं जनता से की अपील

झाबुआ (संदीप बरबेटा):- शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा सम्पूर्ण जिले स्तर पर पात्र आवेदकों के आधार कार्ड बनायें जाने की व्यवस्था की गई है। इस योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के साथ आवेदक अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं और सरकार की आधार से संबंधित योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

    श्री सिह ने अवगत कराया कि नवीन पंजीयन निःशुल्क, बॉयोमेट्रिक के साथ नाम, पता, जन्म दिनांक में संशोधन के लिए शुल्क 100 रूपये, केवल नाम, पता, जन्म दिनांक में संशोधन के लिए 50 रूपये का शुल्क तथा कलर प्रिंटआउट के लिए 30 रूपये शुल्क निर्धारित है। जिले के नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे स्वयं और परिवार के सदस्यों का पंजीयन अवश्य करवाए। पेन कार्ड वोटर कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस एवं अन्य शासन द्वारा निर्धारित दस्तावेज बनाने का स्थान अपने नजदीकी संकुल केन्द्र, लोक सेवा केन्द्र बैंक एव पोस्ट आफिस में जाकर बनवा सकते है।

Post a Comment

0 Comments