50 लाख रुपए के साथ पकड़ी गई लड़की निकली बालिग | 50 lakh rupye ke sath pakdi gai ladki nikli balig

50 लाख रुपए के साथ पकड़ी गई लड़की निकली बालिग

आरपीएफ ने आयकर विभाग को सौंपा प्रारंभिक जांच में हवाला की रकम होने का संदेह 

दादर पहुंचना था नोटों से भरा बैग 

50 लाख रुपए के साथ पकड़ी गई लड़की निकली बालिग

जबलपुर (संतोष जैन) - मुख्य रेलवे स्टेशन पर ₹50लाख के साथ पकड़े जाने के बाद स्वयं को किशोरी बताने वाली युवती बालिग निकली उसे रविवार रात मुंबई जाने के लिए महानगरी एक्सप्रेस में सवार होने से पहले पकड़ा गया था उस वक्त उसने अपने को नाबालिग बताते हुए आरपीएफ को गुमराह किया था देर रात पूछताछ और टिकट जांच के बाद उसके बालिग होने का पता चला आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की धारा 142 148 के तहत रकम बरामद कर युवती को सोमवार को आयकर विभाग को सौंप दिया आगे की जांच आयकर विभाग करेगा विभाग को प्रारंभिक छानबीन में रकम हवाला की होने का पता चला है यह रकम शहर के एक कारोबारी की बताई जा रही है 

5 हजार कमीशन साथी युवक फरार 

आरपीएफ को छानबीन में पता चला कि गिरफ्तार युवती के पास मिले रेल टिकट में नाम चंचल और उफ मुस्कान और उम्र 22 वर्ष दर्ज है पूछताछ में पता चला कि उसके साथ दीपक नाम का युवक भी महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जाने वाला था उसे रकम मुंबई तक ले जाने पर प्रत्येक खेत में ₹5000 कमीशन मिलता था इसके पहले भी वह दीपक के साथ रुपए लेकर ट्रेन से मुंबई गई है युवती का हवाला कारोबार के आरोप में एक पूर्व कारोबारी से संपर्क होने की जानकारी भी मिली है युवती पूर्व में हवाला कारोबार के घेरे में एक कर्मचारी के यहां काम करती है उसने जिस दीपक नाम के युवक का नाम लिया है उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है युवती और युवक महानगरी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से नोटों से भरा बैग लेकर मुंबई जाने वाले थे वहां दादर में रुपए एक व्यक्ति को देने थे इतनी नगद राशि को लेकर जा रही युवती के पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं इससे हवाला रकम का संदेह बड़ा है जिस कारोबारी की रकम होने की युवती ने जानकारी दी है उसकी तस्दीक की जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post