![]() |
कांग्रेस प्रत्याशी ने खिरकिया कार्यालय पहुंच कर सभी का आभार व्यक्त किया kiya Aaj Tak 24 news |
हरदा - विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर रामकिशोर दोगने ने खिरकिया कार्यालय पहुंच कर सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया की हंडिया हरदा मगरदा ब्लॉक से भी कांग्रेस जीत रही है और आप लोगो की उपस्थिति और उत्साह देख कर मैं दावे से कह सकता हूं की इस बार खिरकिया क्षेत्र से कांग्रेस को बड़ी लीड मिलेगी। दोगने ने कहा की कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड होती है आप के बिना मैं कुछ नही हूं और आपके आशीर्वाद से मैं जीत कर विधानसभा पहुंचूंगा तो ये विश्वास दिलाता हूं कि अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ता के भी मान सम्मान में कमी नहीं आने दूंगा और इस क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए हम संकल्पित हैं खिरकिया शहर और ब्लॉक की हर समस्या का समाधान होगा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम कोठारी बद्री पटेल संग्राम सिंह संजय चौहान दुर्गा दास पाटिल संजय मिश्रा मनीष राय रामनिवास पटेल ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी शहर अध्यक्ष आशुतोष कोठारी सावन शर्मा मनजीत सिंह बघेल लोकेश जायसवाल गोल्डी कुशवाह दशरथ पटेल राकेश पाराशर श्रीमती रानू पटेल श्रीमती संगीता राय मायाराम यादव कमल बघेल शंकर पटेल अय्यूब खत्री शकील खान लतीफ खान रुस्तम खान कम्मू साखला संजय नामदेव मनोज बघेल कमलेश राजपूत गोविंद राजपूत सुनील छचार भूपेंद्र राजपूत आनंद माझी अरशाईद खान बंटी वर्मा वीरू ठाकुर प्रशांत गोर बबलू पंडित प्रवीण पाटिल लालू राजपूत हार्दिक जायसवाल पंकज विश्नोई सुमित ओनकर बलदार खान अनवर खान चंपालाल ठाकुर मुल्लु पटेल प्रथमेश जैन रमेश बाबूजी और सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।