हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान abhiyan Aaj Tak 24 news

 

हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान abhiyan Aaj Tak 24 news 

हरदा - पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रामदास प्रजापति के मार्गदर्शन में हरदा में हेलमेट और सीट बेल्ट न लगने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। यातायात उप निरीक्षक जितेंद्र वैष्णव ने बताया कि इस अभियान के तहत थाना यातायात एवं जिले के अन्य थानों द्वारा द्वारा बिना हेलमेट धारण कर दो पहिया वाहन चलाने वाले 465 चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर 1 लाख 39 हजार 500 रूपये एवं बिना सीट बेल्ट का उपयोग कर चार पहिया वाहन चलाने वाले 9 चालकों पर चालान कर 4500 रु जुर्माना वसूल किया गया । इसके अलावा अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 17 चालकों पर कार्यवाही कर 10 हजार 100 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। इस तरह जिले में कुल 491 वाहन चालकों के चालान में 1 लाख 54 हजार 100 रूपये वसूल किया गया । यह अभियान आगामी 10 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post