आग लगने से मवेशी बुरी तरह झुलसे jhulse Aaj Tak 24 news

 

आग लगने से मवेशी बुरी तरह झुलसे jhulse Aaj Tak 24 news 

विदिशा - ग्राम कस्बा ताल तहसील सिरोंज में  रहने वाले सैफी खान पिता अयूब खान के यहा रात के 3:00 बजे आग लगने से भैंस और गाय बुरी तरीके से जल गई है। बताया जा रहा है कि डोरी के स्पार्किंग से आग लगी है जिसके कारण घर की छपरी सब जल गई है। वहीं  अयूब खान जख्मी हो गया है। उनके पड़ोसी सैफी खान घर के बाजू में सो रहे थे उन्होंने  आग जलती देख  आवाज दी  तब रात में जब उठ के सब लोग आए हो ग्राम वासियों की मदद से भैंस और गाय को अंदर से निकाला।




Post a Comment

Previous Post Next Post