संघ अपने स्थापना वर्ष से ही देश सेवा के कार्य कर रहा है - शुभम गादिया Gadiya Aaj Tak 24 news

 

संघ अपने स्थापना वर्ष से ही देश सेवा के कार्य कर रहा है - शुभम गादिया Gadiya Aaj Tak 24 news 

टांडा - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा कोड़दा का पथ संचलन मंगलवार को निकला I ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः स्कुल फल्या पहुँचा । जहा मुख्य वक्ता शुभम गादिया (उपखंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख ) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ अपने स्थापना वर्ष सन् 1925 से ही देश सेवा के कार्य निरन्तर कर रहा  है । संघ अपने कई प्रकल्प के माध्यम से समाज सेवा ,देश सेवा के कार्य करता आ रहा है। आज संघ  विश्व का सबसे बड़ा संघठन है । संघ के कार्यकर्ता किसी भी आपदा मे बिना किसी भेदभाव के मदद के  काम करते  है।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पहले सरसंघचालक परम पूज्य डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी ने 1925 मे संघ रूपी जो बीज बोया था  वह आज विशाल वटवृक्ष बनकर फैला हुआ है। आज लगभग भारत के प्रत्येक गावों मे व शहरों मे संघ की शाखाएं लगती है। जहां से व्यक्ति निर्माण होता है व स्वयंसेवकों मे देश भक्ति का ज़ज्बा पेदा होता है। पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश मे देश भक्ति के गीत गाते हुए चल रहे थे। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रत्येक वर्ष विजयादशमी को अपने स्थापना दिवस पर पथ संचलन निकालता है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News