![]() |
रेत उत्खनन एवं भंडारण बंद होने के बाद होरहा है धड़ल्ले से रेत परिवहन एंव अवैध उत्खनन utkhanan Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जिला मुख्यालय से 15 किलो मीटर दूर रीवा रोड समीप सोननदी नरवर घाट में रेत का अवैध उत्खनन कर भंडारण किया जा रहा है। सुत्रों के माने तो यह भंडारण और उत्खनन के कार्य के प्रसिद्ध क्षेत्र के रेत माफियाओं के द्वारा अनवरत रूप से चल रहा है। जिसे रोकने में जिले का प्रशासन एवं खनिज विभाग नाकाम साबित दिखाई दे रहे है। लगभग 30 ट्राली के तादाद में अवैध भंडारण किया गया है शासकीय भूमि में भंडारण किया गया है। नरवर बिजौरी का यह मामला थाना सोहागपुर अंतर्गत ग्राम नरवर बिते कुछ माहों से जलवाही ग्राम के बटली घाट में रेत का अवैध उत्खनन जारी है आचार संहिता लागू होने के बाद भी यहां बंदूक की नोक पर अपराधियों का ताण्डव होता रहा और हाइवा से लेकर डग्गी भर रेत निकलते रहे। पूरे शहर में चर्चा है स्थानीय खाकी का संरक्षण पहले से ही रेत माफियाओं को था किंतु नए उस्ताद ऋषि के आ जाने से रेत के इस कारोबार में और भी इजाफा होने लगा और शाहिद जैसे शागिर्द डीजल और जमीन के पुराने काम को छोड़कर अब पानी में थाह ढूढ़ रहे हैं। हालांकि शाहिद का नाम थानों की डायरी में दर्ज है किन्तु वहाँ भी मैनेजमेंट के कारण शाहिद का कुछ नहीं हो पाता मजबूरन फरियादी को कप्तान की चौकठ कचरना पड़ता है।