![]() |
अवैध शराब के विरुद्ध हुई कार्रवाई जारी, महुआ लहान सहित कच्ची शराब जब्त jabt Aaj Tak 24 news |
बलौदाबाजार - कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। इस दाैरान गुप्त सूचनाओं के आधार पर पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम खैरी में पहुंचे वहा नाला के किनारे चढ़ी हुई भट्टी। पाँच लीटर क्षमतायुक्त 7 प्लास्टिक जरीकेन मे कुल 35 लीटर एवम 12 नग पॉलिथीन में (प्रत्येक में 5-5 लीटर) पाउचो 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 95 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा नाले और खेतों के बीच किनारे 60 बड़ी बड़ी सफेद प्लास्टिक की बोरियों में भरा महुआ लाहन मात्रा लगभग 2400 किलोग्राम को बरामद किया गया। कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी लेकर महुआ लाहन का विधिवत नष्टीकरण किया गया। उक्त जब्त समाग्री का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 53 हजार 500 रुपये है। जिसमे 95 लीटर महुआ शराब 9500 रूपये,2400 किग्रा महुआ लहान बाज़ार मूल्य 1 लाख 44 हजार शामिल है।अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2), 34(1)(क)(च ) का, प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक,मनराखन नेताम, जैलेश सिंह एवं आबकारी प्रधान आरक्षक मदन लाल ध्रुव,सूर्यकांत वर्मा, मिर्जा जफर बेग नगर सैनिक दुर्गा ध्रुव,शीतल यादव, तामेश्वर ध्रुव का योगदान रहा।