मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 news

 

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 news 

हरदा - बुधवार को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में हरदा के प्रेक्षक श्री हनीश छाबड़ा तथा टिमरनी के प्रेक्षक श्री नरेंद्र सिंह बाली, निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री एन. संजय गांधी, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, डीएफओ श्री अनिल चौपड़ा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रदीप राठौर और अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता गीत से संबंधित सीडी का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में टिमरनी क्षेत्र के प्रेक्षक श्री नरिंदर सिंह बाली ने अपने संबोधन में मतदान का महत्व बताया और सभी से मतदान की अपील की। इस अवसर पर हरदा डिग्री कॉलेज, पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा की छात्राओं  ने राष्ट्रगान और मध्यप्रदेश गान का गायन भी किया। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और तीनों प्रेक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण भी किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post