![]() |
स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे निशा कान्वेंट में संपन्न sampann Aaj Tak 24 news |
धार - जिले के जिरबाद में स्थित प्रसिद्ध निशा कान्वेंट हायर सेकेंडरी विद्यालय में आज दिनांक 3 नवंबर 2023 को स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे परीक्षा सम्पन्न हुई । परीक्षा में विद्यालय की कक्षा 3 री,6टी व 9वी के करीब 30 -30 विद्यार्थियों का चयन नियमानुसार किया गया । उक्त परीक्षा एफ. एम प्रदीप पांडर , अर्जुन सिंह मंडलोई, एवं विपिन शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाई गई । उक्त परीक्षा सरकार की गाइडलाइन के अनुसार गोपनीयता रखते हुए निशा कान्वेंट में सम्पन्न करवाई गई । परीक्षा का निरीक्षण लाखन सिंह डांगी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। परीक्षा में विद्यालय के शिक्षकों ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर विद्यालय की प्राचार्या निशा खान ने सभी का आभार माना एवं अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए गर्व एवं हर्ष महसूस किया।
Tags
Dhar