![]() |
कामायानी एक्सप्रेस का मार्ग होगा परिवर्तित, दिसंबर में 3 दिन रहेगी निरस्त nirast Aaj Tak 24 news |
हरदा - बुदनी-बरखेड़ा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर रूकने वाली यात्री ट्रेन का आवागमन मार्ग परिवर्तित करके चलाया जाएगा। वही 3 दिन निरस्त रहेगी। जिससे यात्रियों को असुविधाओ का सामना करना पड़ेगा। गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 27 नबंवर से 06 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस का भी इसी मार्ग से आवागमन होगा। उक्त दोनो ट्रेने 07 से 09 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। गौरतलब है कि भोपाल मण्डल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध मे 27 नबंवर 2023 से 09 दिसंबर तक 13 दिन तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य पूर्ण हो जाने पर गाड़ियों के परिचालन में सुधार होगा। कार्य के दौरान इस खंड पर चल रहीं कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त आंशिक निरस्त/मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।