56 भोग लगाकर महा आरती के साथ अन्नकुट महोत्सव मनाया manaya Aaj Tak 24 news |
नानपुर स्थानीय माली समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी बढ़चौक स्थित प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर में विशाल अन्न कूट महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अभिषेक कर पंडित अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में छप्पन भोग अर्पित कर महा आरती की गई । दिनभर शिवभक्तों का दर्शन हेतु क्रम लगा रहा । दूसरी तरफ युवा माली संगठन और माली समाज के द्वारा विशाल अन्नकूट(विशेष सब्जी) को तैयार किया गया । लगभग 5 क्विंटल सब्जी को विशेष प्रकार से बनाकर प्रसादी तैयार की गई । उल्लेखनीय है कि युवा माली संगठन और माली समाज के सदस्यों द्वारा सामाजिक रूप से सहयोग प्राप्त कर उक्त अन्नकूट उत्सव हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी आरती के पश्चात आतिशबाजी कर भगवान भोलेनाथ से सुख समृद्धि की कामना सभी के द्वारा की गई । आयोजन में ग्राम और आसपास के सर्व समाज जनों ने दर्शन एवं प्रसादी प्राप्त की। ज्ञात हो कि माली समाज द्वारा ही पारंपरिक गाय गोहरी पर्व भी धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम माली समाज के मार्गदर्शन में बेहद सादगी और उत्साह से मनाया गया । माली समाज भवन पर सुबह से गाय गोरी की पूजा, गोवर्धन की पूजा के साथ की गई। समाज भवन से ही ढोल और डीजे से सब परिवार युवा, महिला पुरुष ने सज्जित पशुओं के साथ यात्रा निकाली गई जो माली मोहल्ला होते हुए बढ़ चौक पहुंची। जहां गायों की पूजा कर सामूहिक आतिशबाजी कर जमकर नृत्य भी किया गया। तत्पश्चात राम चौक, इमली पुरा तक गई गोरी का पर्व मनाया गया। अंत में राम मंदिर पर आरती के बाद प्रसादी वितरण के साथ उक्त कार्यक्रम का समापन हुआ । आयोजन में युवा माली संगठन और माली समाज के सभी कनिष्ठ और वरिष्ठ जनों, अन्य समाज,सहयोगियों का विशेष साथ रहा। माली समाज के अध्यक्ष मनीष गजानंद माली ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में माली समाज के साथ-साथ हर समाज का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ । जिसमे समाज के वरिष्ठ सोमचन्द माली मुखिया बुधिया जी माली समाज उपा अध्य्क्ष घनश्याम माली राजेश माली युवा संगठन से भूपेंद्र माली ,सतीश माली राहुल माली तेजमल माली आशिर्वाद माली जितेंद्र माली चिंकी माली ओर सभी महिला मंडल सबके के प्रति आभार व्यक्त किया।