नफीस बस में बैग में भरा मिला विस्फोटक,सर्विलांस टीम जांच में जुटी me juti Aaj Tak 24 news


नफीस बस में बैग में भरा मिला विस्फोटक,सर्विलांस टीम जांच में जुटी me juti Aaj Tak 24 news 

अनूपपुर - मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाये गये चेक पोस्ट पर सर्विलांस टीम ने विस्फोटक बरामद किया है। खबर है कि अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोला चेकपोस्ट पर नफीस बस क्रमांक एमपी 18 पी 0425 की जांच के दौरान सर्विलांस टीम ने बैग से विस्फोटक बरामद किया, उक्त बारूद का उपयोग रस्सी बम बनाने में उपयोग किया जाता है। इस मामले की जानकारी लगने के बाद स्थानीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री शिवराम मौके पर पहुंचे और इस संदर्भ में मीडिया को जानकारी दी, हालाकि बारूद कहां से बस में रखा गया और कहां जा रहा था, इसकी कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। यात्री बस में लावारिस हालत में यह बैग पाया गया था, बस का संचालन नियमित रूप से शहडोल से अनूपपुर होते हुए छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post