पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटनाग्रस्त मरीजों से मिलने पहुंची डॉक्टर सुधा मलैया mallaiya Aaj Tak 24 news

 

पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटनाग्रस्त मरीजों से मिलने पहुंची डॉक्टर सुधा मलैया mallaiya Aaj Tak 24 news 

दमोह - सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डा. वर्मा के पास बड़ा पुल के समीप विस्फोट होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर-एसपी सहित पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ टीम, फायर ब्रिगेड और काफी संख्या में पुलिस बल तैनात होकर रेस्क्यू में जुट गया. सभी घायलों मरीजों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस तरह की घटना होने से छेत्र में सनसनी फैल गई है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में डॉक्टर और टीम कर रही है. वही डॉक्टर सुधा मलैया, पूजा मालिया रति मालिया के साथ प्रतिभा तिवारी जिला चिकित्सालय घायलों से मिलने पहुंची  जहां पर धमाके में घायल मरीजों एवं परिजनों से बात की और दिलासा देते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं, आप ध्यान रखिए जल्दी स्वस्थ होंगे, ट्रामाबाद एवं वन वर्ड में जाकर घायल मरीजों से भेंट की और बातचीत कर उनको दिलासा दिलाई, जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि मृतकों में अपूर्वा व रिंकी और एक अज्ञात जो गुप्ता बताया जा रहा है. जिनके शव जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवाए गए है.  जिला अस्पताल में उमा कोरी, रचना अहिरवार, प्रभा चक्रवर्ती, भारती चक्रवर्ती, रामकली कोष्ठी, हेमलता चक्रवर्ती, विमल प्रजापति, सुशील चक्रवर्ती, नेहा अहिरवार,मोहिनी रैकवार का जारी है और विनीत राजपूत की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post