डिडवानिया काम्प्लेक्स परिसर से गाजे-बाजें के साथ निकाली गई मां वैष्णों देवी की मनोकामना पालकी यात्रा yatra Aaj Tak 24 news

 

डिडवानिया काम्प्लेक्स परिसर से गाजे-बाजें के साथ निकाली गई मां वैष्णों देवी की मनोकामना पालकी यात्रा yatra Aaj Tak 24 news

चांपा - श्रद्धालु भक्तों में आज भी जम्मू कश्मीर को शक्तिपीठों में अपनी अलग महत्ता रखने वाली मां वैष्णों देवी की प्रति अगाध श्रद्धा हैं । जम्मू से लगभग 46 मील दूर उत्तर पश्चिम दिशा में एक अंधकारमय गुफा हैं , जहां जगत-नंदिनी मां दुर्गा निवास करती हैं । यहां श्रद्धालु भक्त आकर मंदिर नुमा गुफा में अपनी आस्था प्रकट करते हैं । कहा जाता हैं कि देवी दुर्गा ने अपने त्रिशूल के प्रहर से गुफा का निर्माण किया था । इसी गुफा का दिव्य दर्शन और पूजन कराने प्रतिवर्ष जय मां वैष्णों देवी यात्रा सेवा समिति भक्तों के लिए कम खर्च पर धार्मिक यात्रा कराती हैं। उक्ताशय के विचार वैष्णों देवी पालकी यात्रा में सहभागी शशिभूषण सोनी ने व्यक्त किया हैं ।  उन्होनें श्रोता या कि इस वर्ष यह 10 -वीं यात्रा 24 नवम्बर, 2023 को चांपा से एक  स्पेशल ट्रेन के जरिये रवाना होने वाली हैं । इस यात्रा में जसगीत गायक देवेश शर्मा अपने साथियों के साथ विशेष रुप से शामिल होने जा रहे हैं । जय मां वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति , चांपा  के द्वारा विशेष रुप से माता वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए लगातार  10 -वीं बार 15 स्लिपर , 02 एस एल आर, 01 पेंट्रीकार समेत 18 बोगियों की एक स्पेशल ट्रैन 24 नवम्बर ,2023  से क्षेत्र के श्रद्धालुओं को लेकर चांपा से हरिद्वार वैष्णोदेवी एवं अमृतसर के लिए रवाना होगी और 01 दिसंबर ,2023 को चांपा वापस आयेगीं । इस यात्रा में मां वैष्णों देवी दरबार व जय मां वैष्णों देवी यात्रा सेवा समिति द्वारा इस यात्रा में दुर्ग , भिलाई ,बिलासपुर , रायपुर, कवर्धा ,उड़ीसा ,जबलपुर, इलाहाबाद, कटनी,  रायगढ़ सहित स्थानीय जिले के अधिकांशतः भक्त इस यात्रा में मनोकामना सिद्धि के लिए अपनी अर्जी लगाने यात्रा में शामिल होते हैं । सोमवार को देर सायंकाल पालिकी यात्रा निकालने की तैय्यारियां की जा रही थी। आखिरकार रात्रि आठ बजें डिडवानिया कांप्लेक्स स्थित कार्यालय से गाजे-बाजें और मेरठ की नयनाभिराम सुसज्जित  झांकियों से यात्रा निकाली गई जो सदर बाजार ,समलेश्वरी मंदिर ,कदंब चौक ,थाना चौक , मुकुदस सिनेमा से होते-हाते कार्यालय में विसर्जित हुई । श्रीमद्भागवत कथा के प्रकांड एवं कर्मकांडी पंड़ित शीतल प्रसाद द्विवेदी जी ने मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक आरती उतारी अंत में श्रद्धालु भक्तों के लिए भंडारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गई। इस मौकें पर यात्रा समिति के प्रमुख सेवादार मनोज वीरानी, राम ख़ूबवानी , भृगुनंदन शर्मा,पप्पन चेतानी, नवीन थवाणी, अमित नेवर, कृष्णा देवांगन,कौशल अग्रवाल, भुवनेश्वर राठौर,राजेश थवाणी, मनोज अग्रवाल, पवन यादव, दिलीप मीरचंदानी, प्रदीप थवाईत, संजू विश्वास,अनिल वीरानी , दिनेश थवाईत, दीपक चंदानी, अजय वीरानी,शिवकांत शर्मा,कार्तिकेश्वर स्वर्णकार , व्यासनारायण कश्यप , मधुसूदन-दिप्ती सोनी , सुनील तिवारी,  शांति कुमार सोनी,  रविंद्र कुमार पाण्डेय , जयदेव सोनी, पूर्व पार्षद श्रीमति शशिप्रभा सोनी संतोष कुमार जयश्री, विजय कुमार मंगलम ज्वेलर्स ,नवनीत राजा , अर्जुनलाल सोनी,  सुशीला देवी  , सरिता सोनी, मीरा चौधरी , अमरनाथ सोनी , भुवनेश्वरी , शांता गुप्ता सुश्री कमला सोनी शिक्षिका सहित जांजगीर-चांपा के विधायक प्रत्याशी व्यासनारायण कश्यप , सुनील साधवानी ,अजय कुमार अग्रवाल  बड़ी संख्या में भक्त  उपस्थित रहे । यात्रा में शामिल होने के लिए इस वर्ष प्रति यात्री सहयोग राशि 8100 / व चाइल्ड ( 5 से 10 वर्ष)के लिए 4100/- एवं  SLR 5100/-रुपये निर्धारित किये गए हैं.जो भी इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं वे समय से पूर्व अग्रिम बुकिंग कराकर कार्यालय से अपना स्थान से सुरक्षित रख सकते हैं । जसगीत गायक देवेश शर्मा भी होंगे यात्रा में शामिल होगें ।। जय मां वैष्णों देवी यात्रा सेवा समिति के द्वारा संचालित ट्रैन में सेवाधारी की एक जबरदस्त टोली हैं जो पूरी यात्रा के दौरान ट्रैन की सभी बोगियों में जमकर सेवा करते हैं । ट्रैन में भक्तिमय माहौल बनाये रखने के लिए छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त व सुप्रसिद्ध जसगीत गायक देवेश शर्मा ( रायगढ़ ) की पूरी टीम वैष्णदेवी दरबार तक कीर्तन भजन के साथ अनेक मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहेंगे.मां वैष्णो देवी दरबार ( कटरा ) में जागरण का आयोजन भी किया जायेगा। साथ ही यात्रा के दौरान डॉक्टर्स, सेवाधारी की टीम,लज़ीज व्यंजन बनाने वालों केटर्स की स्पेशल टीम सभी साथ रहेंगे ,ताकि यात्रा दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो यात्रा दौरान लज़ीज भोजन का लुफ्त उठा सके! ज्ञातव्य हैं कि गत 09 वर्षों से जय मां वैष्णों देवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा 1080 श्रद्धालुओं की एक बड़ी जत्था लेकर मां की दरबार में मत्था टेक अपनी मनोकामना अर्जी लगाते आये हैं । चांपा से निकलने वाली ट्रेन के प्रति क्षेत्र के श्रद्धालुओं में इतना उत्साह है कि पहले लोग दो-चार टिकट परिवार एवं मित्रों के लिए बुक कराते थे लेकिन जो इस यात्रा में एक बार शामिल हो गये हैं , वे अब एक बोगी की मांग करने लगे हैं । इस वर्ष भी यात्रा के प्रति लोगों  में इतना उत्साह हैं कि मां वैष्णोदेवी की पालकी  यात्रा में श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News