![]() |
पेटलावद में हुआ झाबुआ जिले की सबसे बड़ी जिम का शुभारंभ ka shubharambh Aaj Tak 24 news |
झाबुआ - पेटलावद नगर झाबुआ जिले की महत्वपूर्ण और विकासशील तहसील मानी जाती है यह क्षेत्र शैक्षणिक तथा खेल गतिविधियों में भी आगे मानी जाती है। इसी क्षेत्र के अंतर्गत पेटलावद नगर के हृदय स्थल झंडा बाजार में जिम 365 डेज बाविस्कर हेल्थ क्लब* द्वारा झाबुआ जिले की सबसे बड़ी जिम की शुरुआत की गई, जिम का शुभारंभ पेटलावद क्षेत्र के सबसे सफल, अनुभवी,जाने-माने डॉक्टर श्री जुगल किशोर गुप्ता जी द्वारा किया गया, डॉक्टर गुप्ता जी द्वारा बताया गया कि हर व्यक्ति को हर उम्र में व्यायाम करना चाहिए, जिससे व्यक्ति के शरीर में कभी भी किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं होती है तथा जिम करने से व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिम के उद्घाटन में मुख्य रूप से श्री बजरंग रामायण मंडल सुंदरकांड की पूरी टीम एवं समाजसेवी तथा वरिष्ठ मनोजजी बरबेटा, अभय जी (लाला) चाणौदिया, अखिलेश जी रोडेकर, एडवोकेट पदम जी मेहता,महेश जी भंडारी,वार्ड पार्षद संजय जी चाणौदिया, संजय जी बरबेटा,राजेंद्र जी गहलोत ,निलेशजी चाणौदिया, पूर्व नगर परिषद पार्षद राजू भाई सतोगिया,पंकज बरबेटा, जिम प्रबंधन टीम के रामेश्वर प्रजापत आदि अतिथि गण उपस्थित रहे। जिम के कार्यकारिणी संचालक आशीष बाविस्कर ने बताया कि जिम में हर उम्र के व्यक्तियों को व्यायाम कराया जाता है तथा जिसमें मुख्य रूप से योग,ध्यान तथा शारीरिक तथा मानसिक ऊर्जा विकसित की जाएगी। हमारा मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, जिम मैं व्यायाम करने हेतु बहुत कम फीस ली जा रही है,जिम में महिलाओं तथा पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग समय व्यायाम हेतु दिया गया है। जिम के प्रबंधक संदीप बरबेटा ने बताया कि इस जिम का मुख्य उद्देश्य पेटलावद के सभी लोगों को स्वास्थ्य हेतु जागरूक करना है तथा हर वर्ग के व्यक्तियों को थोड़ा बहुत व्यायाम करते रहना चाहिए जिससे वह मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें, तथा जिम मैनेजमेंट ने एक नारा दिया है की सभी व्यायाम से जुड़े, स्वस्थ रहे और मस्त रहे।