![]() |
श्रमिक संगठन एवं सांसद महोदय ने भारी उद्योग मंत्री से की भेट ki bhet Aaj Tak 24 news |
बुरहानपुर - नेपानगर को आवास संगठन का प्रतिनिधि मंडल जिसमें सौजन्य तिवारी, राजाराम पटेल, शांताराम चौधरी, गजानन बारी, राजेन्द्र जोशी सम्मिलित रहे नेपा मिल श्रमिक संघ का प्रतिनिधि मंडल हमारे क्षेत्र के लाडले संसद महोदय ज्ञानेश्वर पाटील के नेतृत्व में भारत सरकार के केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री माननीय महेन्द्र नाथ पांडेय से मिलकर संगठन की सेवानिवृत्त श्रमिक/कर्मचारियों की आवास लीज पर आवंटित करने बाबत मांग पर संगठन द्वारा नेपा लिमिटेड प्रबंधन को दिये गये प्रारूप पर संसद महोदय द्वारा चर्चा की गई .संसद महोदय द्वारा हमारी मांगों को पुरजोर तरीके से रखा गया है. संसद महोदय द्वारा नेपा लिमिटेड में कार्यरत श्रमिकों/कर्मचारियों के वर्ष 2007 के ग्रेडशन की मांग को भी संसद महोदय द्वारा रखा गया है इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आपकी समस्त मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी और शीघ्र ही अनुमति भी दिलाई जाएगी संगठन निरन्तर अपनी मांगों के शीघ्र निवारण हेतु प्रयास रत है सभी संगठन के सदस्ययों ने हर्ष व्यक्त किया।