![]() |
सड़क पर बैठे गोवंश हो रहे हादसे का शिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान de rahe Dhyan Aaj Tak 24 news |
आगर मालवा - ग्रामीण क्षेत्रो में शासकीय व चरनोई जमीनों पर दबंगों ने कब्जा कर रखा हैं, इससे अब गोवंशो के लिए जगह नही बची। जिसके कारण गोवशो ने उज्जैन झालावाड़ नेशनल हाईवे पर अपना कब्जा जमा रखा है। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। तथा सड़क पर बैठे गोवशो को भी अपनी जान गवाना पड़ रही है। यदि गांवों में पड़ी चरनोई की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया जाए तो इन गोवंशो को राहत मिल जाएगी, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण इन गोवशो के कारण आम आदमियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के उज्जैन चवली नेशनल हाईवे, पिपलोन रोड , माकड़ौन रोड तथा नगरीय क्षेत्र में गोवंश बीच सड़क पर बैठे रहते हैं। रात के समय हालात यह रहे थे हे कि अंधेरे में तेज रफ्तार वाहन चालक को गोवंश के झुंड दिखाई नहीं देते। जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं। इन हादसों की वजह से मवेशियों की भी मौत हो रही है। रविवार को भी बैंक आफ इंडिया कार्यालय के सामने अज्ञात वाहन चालक ने सड़क पर बैठी गाय पर वाहन चढ़ा दिया। जिससे उसकी पैर में चोट लगी। सुचना मिलते ही गौभक्त पहुंचे और ईलाज किया गया।
0 Comments