सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिया गया प्रशिक्षण Gaya prashikshan Aaj Tak 24 news |
शहडोल - ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण,ग्रामीण महिलाओं के लिए सब्जी नर्सरी प्रबंधन और खेती का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी कल्याणपुर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में महिलाओं को टमाटर,बैंगन,मिर्ची, आलू,धनिया आदि अनेक प्रकार के खेती कैसे किया जाता है विधि एवं उन पर खरपतवार से बचाने के लिए मटका खाद,मटका दवा साथ ही जैविक खाद तैयार करने कि जानकारी दी गई। महिलाओं को सब्जियां कि विभिन्न मौसमों में विभिन्न प्रकार कि सब्जियां उगाने की तरकीबें भी सिखायी गयी। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने स्वयं अपने हाथ से टमाटर,बैंगन एवं धनिया कि बुवाई किया। समापन समारोह में आभार प्रदर्शन श्याम चरण माझी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में R.H. बीएस लालवानी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, DPM NRLM विष्णुकांत विश्वकर्मा DM NRLM- संदीप दीक्षित,योगेश पांडेय, पवन गुप्ता संकाय एवं प्रशिक्षक मौजूद रहें।