![]() |
समाज का सर्वांगीण विकास ही सरकार का लक्ष्य– विधायक मनीषा सिंह Manisha shing Aaj Tak 24 news |
शहडोल - विधायक जैतपुर विधान सभा क्षेत्र श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा है कि समाज का सर्वांगीण विकास ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनके जीवन में सुख, समृद्वि एवं खुशहाली आए इसके लिए सरकार योजनाओ के माध्यम से निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार महिलाओं , बुजुर्गों, किसानों, मजदूरों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। इन सब योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोंगो तक पहुंचे इसके लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने आज जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत कोलमी छोट,बिल टिकुरी एवं ग्राम पंचायत झींकबिजुरी में आयोजित विकास पर्व समारोह को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि, लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना जैसी अभिनव योजनाएं संचालित की जा रही है। इन येाजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इन योजनाओं से निश्चित ही जरूरतमंद लोंगो के जीवन में खुशहाली और समृद्वि आएगी। इस अवसर पर विधायक ने ग्राम पंचायत कोलमी छोट में आयोजित विकास पर्व में सरई बहरा में ऑगनवाडी केन्द्र भवन में बाउण्ड्रीबाल निर्माण की आधारशिला रखी। वहीं ग्राम पंचायत झींकबिजुरी में आयेाजित विकास पर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बाउण्ड्रीबाल की आधारशिला रखी। विकास पर्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, श्री दिनेश साहू, जनपद सदस्यश्री पारस मणि सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री अर्जुन सोनी, श्री राजेन्द्र सिंह,श्री बालकरण सिंह एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपथित रहें।
0 Comments