महाविद्यालय में समरसता यात्रा अंतर्गत संत शिरोमणि रविदासजी के जीवन पर हुई प्रतियोगिताए hui pratiyogita Aaj Tak 24 news


महाविद्यालय में समरसता यात्रा अंतर्गत संत शिरोमणि रविदासजी के जीवन पर हुई प्रतियोगिताए hui pratiyogita Aaj Tak 24 news 

आगर-मालवा - स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ. जीसी गुप्ता के मार्गदर्शन में 28 जुलाई को समरसता अंतर्गत संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन पर आधारित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  निबंध प्रतियोगिता में स्वानिक्षी राजेश जैन प्रथम, नेहा श्यामलाल राठौर द्वितीय तथा सोना लोहार तृतीय स्थान प्राप्त किया।  चित्रकला में स्वानिक्षी राजेश जैन प्रथम,हर्षिता गिरिराज पाटीदार द्वितीय तथा हर्षा गिरिराज पाटीदार तृतीय स्थान पर रही। उक्त प्रतिभागियो को जिला स्तर पर सम्मानित कर प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिताएॅ संपन्न कराने में महाविद्यालयीन स्टॉफ का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments