मोहर्रम के सातवें दिन महिलाओं ने लगाए मन्नत के छापे ke chape Aaj Tak 24 news

  


मोहर्रम के सातवें दिन महिलाओं ने लगाए मन्नत के छापे ke chape Aaj Tak 24 news 

तनोडिया -  मोहर्रम की सात तारीख को नगर में मेंहदी का जुलूस स्थानीय नाका चौक क्षेत्र से उस्मान भाई मुल्तानी सहित मुस्लिम समाजजनों द्वारा पूरी अकीदत के साथ निकाला गया। हजरत कासिम अ.स. की याद में निकाले गए इस मेंहदी के जुलूस में सैकड़ों मुस्लिमजन या अली, या हुसैन के नारे लगाते हुए शामिल हुए। मोहर्रम कमेटी के शब्बीर मुल्तानी ने बताया कि जुलूस प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुर्व जनपद सदस्य उस्मान भाई मुल्तानी के निवास से बुधवार की रात्रि मे शुरू हुआ मेंहदी का जुलूस जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ बडा तकिया पहुंचा, और जहां पर फातेहा पढकर रेवड़ी का तबर्रुक बांटा गया।और दुलदुल को मेंहदी चढ़ाई। उल्लेखनीय है कि मोहर्रम की मन्नत पूरी होने पर सीधे छापे लगाए। शुरूआत के साथ ही मुस्लिम जाते हैं। इस वर्ष भी सीधे और समाज के लोग शोहदा-ए-करबला उल्टे छापे लगाकर रेवड़ी बाटी गई। इसीके साथ पुरानी परंपरानुसार इस मुल्तानी ने बताया कि मोहर्रम के वर्ष भी मन्नत के छापे लगाए गए। सातवें दिन मेंहदी का जूलस मान्यतानुसार बुर्राक और दुलदुल निकाला जाता है, क्योंकि करबला के समीप मेंहदी के छापे लगाने से के मैदान में हजरत कासिम इसी मन्नतें पूरी होती हैं, जो लोग मन्नत दिन शहीद हुए थे और वे दूल्हा बने करते हैं वे उल्टे छापे लगाते हैं और की याद में मशगुल हैं और पूरी का तबर्रुक बांटा गया।इसी के साथ आज शुक्रवार को छोटे तकिया से रात्रि 10 बजे मुकाम उठकर मस्जिद चौक पहुंचेंगे। वहां मुकाम उठकर रात्रि 11 बजे बड़े तकिया पहुचेगा।फिर वहां से गांव के जागीरदार राव राजेन्द्र सिंह दरबार सहित मुस्लिम समाज द्वारा बड़े तकिया से मुकाम उठाएंगे। वहां से जुलूस शुरू होगा,जो रामलीला चौक, चामुंडा चौक,बडा मंदिर,अवार मोहल्ला,दर्जी मोहल्ला,रावण चौक होते हुए देर-रात 3 बजे तक बडा तकिया पहुचेगा। फिर मोर्हरम की 10 तारीख शनिवार को जोहर की नमाज के बाद दोपहर 3 बजे बड़े तकिया से मुकाम उठेगा जो रामलीला चौक, मां चामुण्डा चौक,बडा मंदिर होते हुए रावला में रात्रि 10 बजे तक पहुंचेगा। वहां पुजा अर्चना कर फिर वहां जुलुस शुरू होगा जो बडा दरवाजा होते हुए यादव मोहल्ला में पहुंचेगा। फिर वहां से प्रारंभ होकर दौलतगंज, मिस्त्री जी दुकान के पास पहुचेगा। वहां से फिर मुकाम उठेगा तो दर्जी मोहल्ला होते हुए देर-रात तक रावण चौक पर आएंगे। फिर मोर्हरम की 11 तारीख रविवार को सुबह 9 बजे जुलुस शुरू होगा जो दोपहर तक रामलीला चौक पहुंचेगा। वहां से कर्बला के लिए सुठेली रोड स्थित बावडी पर ठंडा किया जाएगा। जुलुस का हिन्दू भाईयों और मुस्लिम समाज द्वारा वरिष्ठ नागरिक गण और पुलिस प्रशासन का भव्य स्वागत किया जाएगा। सदर मुबारिक मुल्तानी,पुर्व सदर इस्लाम भाई मुल्तानी,हेला समाज सदर हबीबभाई झुमंकी, छोटु मुल्तानी,हनीफ मास्टर, शब्बीर मुल्तानी, रफीक मुल्तानी,लतीफ मुल्तानी,ताहिर मुल्तानी,सहिद मुल्तानी,आरीफ मुल्तानी,आदि ने जुलुस शांति पुर्ण निकालने का सभी से अनुरोध किया।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News