निर्वाचन से जुड़े सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न baithak sampann Aaj Tak 24 news

 

निर्वाचन से जुड़े सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न baithak sampann Aaj Tak 24 news

शहडोल - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री हिमांशु चंद्र ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में निर्वाचन से जुड़े सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार की गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जाए। साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु रैली, चित्रकला जैसे अन्य गतिविधियां संचालित की जाए।  बैठक में कहा कि जिले  में 2 अगस्त से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू होगा। इस अवधि में 2 से 31 अगस्त तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालयीन समय पर बीएलओ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सीईओ जिला पंचायत ने कहा की  मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों का तत्काल निराकरण करने करे। बैठक में बताया गया कि 3 से 10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी करेंगे मतदाता सूची का वाचन द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 3 अगस्त से 10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी मतदाताओं और बीएलओ की उपस्थिति में मतदाता सूची का वाचन करेंगे। बैठक में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आनंद राय सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्रीमती ज्योति परस्ते, श्रीमती प्रगति वर्मा, श्री नरेंद्र सिंह,सीईओ जनपद पंचायत श्री मुद्रिका सिंह सहित अन्य सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments