महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने किया गाटरघाट स्थित कर्बला शरीफ एवं कब्रिस्तान का निरीक्षण ka nirikshan Aaj Tak 24 news

 


महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने किया गाटरघाट स्थित कर्बला शरीफ एवं कब्रिस्तान का निरीक्षण ka nirikshan Aaj Tak 24 news 

कटनी -  नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर के गाटर घाट स्थित कर्बला शरीफ एवं कब्रिस्तान का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को मुहर्रम पर्व के मद्देनजर व्यवस्थाओं के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ताजिया विसर्जित करने के लिए घाट में सीढ़ियों एवं प्रकाश के इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के बाद किए गए समुचित प्रबंध देखने मेरे द्वारा स्वयं 27 जुलाई को दिन एवं रात्रि के समय निरीक्षण भी किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि मुस्लिम समाज का मुहर्रम पर्व का पर्व का एक महत्वपूर्ण स्थान है। इसके लिए महापौर श्रीमती सूरी ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके मस्जिदों के आसपास नए पुराने कर्बला शरीफ तथा नगर निगम के पास सैयद बाबा दरगाह शरीफ एवं इस्लामी जलसागाह तमाम इमाम बाड़े के आसपास संपूर्ण साफ-सफाई कीटनाशक दवा छिड़काव नाली की सफाई  लाइनिंग व उक्त इलाके में रोड पर हुए गड्ढे का भराव समतलीकरण करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा आयोजन के चलते लोग घरों में फतहा नियाज इबादत करते हैं।इसलिए विद्युत व्यवस्था आवश्यक रूप से कराए जाने व पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से कराए जाने के भी निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा कब्रिस्तान जाने वाली रोड पर अव्यवस्थित गड्ढों का भराव कर सुगम रास्ता बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू  श्रीमती शकुंतला सोनी कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड उपयंत्री शैलेंद्र प्यासी संजय मिश्रा स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी तेजभान सिंह मुस्लिम समाज के अजहरूद्दीन अज्जू भाई ठेकेदार सिराजुद्दीन नाजू हाजी अब्दुल कादिर आरिफ तनवीर सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News