संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा 01 अगस्त को तनोड़िया से जिले में करेगी प्रवेश karege pravesh Aaj Tak 24 news

 


संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा 01 अगस्त को तनोड़िया से जिले में करेगी प्रवेश karege pravesh Aaj Tak 24 news 

आगर-मालवा -  राज्य शासन द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा 1 अगस्त को आगर मालवा जिले में तनोडिया से प्रवेश करेगी। समरसता यात्रा सायं 7ः00 बजे तनोडिया पहुंचेगी, जो तनोडिया होते हुए आगर आएगी तथा रात्रि विश्राम करेगी। समरसता यात्रा में अगले दिन 02 अगस्त को आगर में प्रात 11ः00 बजे जनसंवाद होगा इसके पश्चात यात्रा नलखेड़ा पहुंचेगी जहां अपराह्न 03ः00 बजे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा, इसके पश्चात यात्रा सायं  06ः00 बजे कानड़ पहुंचेगी तथा कानड़ से सारंगपुर के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधि पुजारीगण एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी व एसडीएम को संबंधित ब्लॉक के नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे है। जारी आदेशानुसार यात्रा के प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम स्तर पर वॉल पेंटिंग, ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम की मिट्टी एवं नदियों के जल का सांकेतिक संग्रहण कर यात्रा में आने वाले वाहन में पहुंचाने हेतु का दायित्व सभी जनपद सीईओ को अपने-अपने क्षेत्र के लिए सौंपा गया है। जिला एवं विकासखंड स्तर पर समरसता यात्रा दल में शामिल नेतृत्वकर्ता संत, समन्वयक, कोर ग्रुप के सदस्यों के लिए चाय, नाश्ता एवं भोजन तथा विश्राम की व्यवस्था की जवाबदारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को सौंपी गई है। जनसंवाद स्थल की संपूर्ण व्यवस्था संबंधित नगरीय निकायों के सीएमओं द्वारा की जाएगी। निर्धारित रूट चार्ट अनुसार विभिन्न स्थानों पर यात्रा पहुंचने के पूर्व आसपास की ग्राम पंचायतों पर संत शिरोमणि गुरु रविदास द्वारा रचित भजनों पर आधारित भजन संध्या का आयोजन, स्थानीय कला मंडलों के द्वारा किए जाने एवं एक-एक बैनर उपलब्ध कराने का दायित्व जिला संयोजक जनजातिय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग व सभी सीईओ जनपद पंचायतों को सौंपा गया है। जिले के विभिन्न स्थानों पर समरसता यात्रा पहुंचने के दो दिवस पूर्व प्रत्येक ग्रामीण, नगर में मुनादी एवं प्रचार-प्रसार संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ द्वारा करवाया जाएगा। यात्रा के दौरान  विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संत रविदास जी के जीवन पर आधारित जिला स्तरीय चित्रकला, निबंध, भाषण एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन करवाना तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत करवाने का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय को सौंपा गया है। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का पुलिस विभाग तथा यात्रा दल हेतु चिकित्सा व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। यात्रा मार्ग आने वाले ग्रामों एवं एवं स्थानों पर स्वागत हेतु महिलाओं की कलश यात्रा का आयोजन करना एवं जनसंवाद स्तर पर महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एवं जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन को दायित्व सौंपा गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post