अध्यक्ष, श्री बंजारा ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी di jankari Aaj Tak 24 news

 

अध्यक्ष, श्री बंजारा ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी di jankari Aaj Tak 24 news 

आगर-मालवा - घुमक्कड, अर्धघुमक्कड, विमुक्त जाति विकास अभिकरण अध्यक्ष  बाबूलाल बंजारा (केबिनेट मंत्री दर्जा) ने गत दिवस बुधवार को जिले के भ्रमण के दौरान मार्केटिंग प्रेस छावनी में आयोजित कार्यक्रम में घुमक्कड, अर्धघुमक्कड, विमुक्त जातिवर्ग के लिए शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। श्री बंजारा ने कहा कि शासन द्वारा सभी वर्गां के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है, जिनका लाभ लेने हेतु आगे आए, उन्होंने युवाओं से आव्हान् किया कि शासन की स्व-रोजगार योजनाओं से जुड़कर स्वयं का रोजगार स्थापित करते हुए आत्मनिर्भर बनकर देश एवं प्रदेश के विकास में सहयोग दें। इस अवसर पर घुमन्तू समाज के प्रतिनिधि रविप्रताप बुन्देला, दुल्हेसिंह गोड, रघुनाथ सिंह खींची, मुकेश केलकर, बद्रीलाल, नारायण सिंह बोडाना, भगवानसिंह राठौर एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन रामकैलाश गौड़ एवं आभार लक्ष्मणसिंह चावड़ा ने माना।



Post a Comment

0 Comments