![]() |
कावड यात्रा का पुलिस स्टाफ ने किया स्वागत kya swagat Aaj Tak 24 news |
आगर मालवा - बोल बम के नारों के साथ उज्जैन जिलें के ग्राम झलारा के भक्तों प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रविवार को आगर की ओर जाते समय तनोडिया पुलिस चौकी के सामने स्टाफ द्वारा कावड यात्रा का चाय खिचडी खिलाकर उनका चौकी प्रभारी सरदार सिंह परमार, प्रधान आरक्षक कैलाश मालवीय, सैनिक गिरधारीलाल मालवीय, एवं नगर के महेश शर्मा पत्रकार,दीपक परमार,कय्युम मुल्तानी, जितेन्द सुर्यवंशी,एजाद भय्यु मुल्तानी आदि भव्य स्वागत किया गया।। सुरेन्द्र शर्मा, नागुसिंह पटेल, सुरेश सिंह परिहार, तेजुलाल मालवीय, एलकारसिह, भगवानसिंह, गजेन्द्र सिंह, सुनिल मालवीय, दयालसिंह, जगदीश मालवीय, मनोहर सिंह, आदि ने प्रतिनिधि को बताया कि हमारी यह यात्रा 35 किलोमीटर की है। जिसमें 400 भक्तों शामिल हैं। जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा सिर पर कलश लेकर जा रही थी। यह यात्रा रविवार को सुबह 8 बजे हनुमान मंदिर से यात्रा प्रारंभ की हैं। जो शाम तक बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचेंगे। जहा बाबा बैजनाथ महादेव का जलाभिषेक किया गया। हमारी बाबा बैजनाथ महादेव से यह कामना है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समय निकलें और देश में अमन शांति बनी रहे।
0 Comments