![]() |
महिलाओं को शास्त्र अभ्यास हेतु अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक ki bhaithak Aaj Tak 24 news |
पीथमपुर - अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल हिंदू राष्ट्रीय दल द्वारा महिला परिषद की बैठक विगत दिवस पीथमपुर छत्रछाया राम रामेश्वर मंदिर पर आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं को शस्त्र अभ्यास के विषय में चर्चा कर जानकारी दी गई। पीथमपुर में अभ्यास वर्ग लगाया जाएगा।जिनमें बहनों को आत्मरक्षा के लिए शास्त्र अभ्यास सिखाया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से बजरंग दल के धार जिला महामंत्री मनीष चौबे पीथमपुर नगर अध्यक्ष चांदनी भगत वार्ड अध्यक्ष प्रदीप यादव ,आकाश मिश्रा , रितिक जाटव ,वैशाली, सोनम आस्था, निशा, निकिता ,खुशी संजना, मोहिनी सहित काफी सदस्य सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे। जानकारी बजरंग दल मीडिया प्रभारी पवन दुबे ने दी।
0 Comments