संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का जिला आगमन पर भव्य स्वागत करेंगे swagat karenge Aaj Tak 24 news


 संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का जिला आगमन पर भव्य स्वागत करेंगे swagat karenge Aaj Tak 24 news 

आगर मालवा - प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सागर में 102 करोड़ रुपए की लागत से जगतगुरु संत शिरोमणि रविदासजी महाराज का भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इससे पूर्व प्रदेश में पांच यात्राओं के माध्यम से संतश्री की चरण पादुका का पूजन व जनजागरण कर मंदिर निर्माण के लिए गांव-नगरों से पवित्र जल व मिट्टी एकत्रित की जाएगी। 25 जुलाई को उज्जैन से प्रारम्भ होने वाली संत शिरोमणि रविदास जी मंदिर निर्माण चरण पादुका यात्रा का 2 अगस्त को तनोडिया में प्रवेश होगा। वहां रात्रि विश्राम होगा। हम सभी क्षेत्रवासी यात्रा का भव्य स्वागत व पादुका पूजन कर अपने-अपने गांव का पवित्र जल व मिट्टी मंदिर निर्माण के लिए अर्पित कर सामाजिक समरसता के भागीदार बनें। यह बात भाजपा के जिला प्रभारी सोनु गेहलोत ने जिला कार्यालय में आयोजित जिला की बैठक में कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने बताया बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविन्दसिंह बरखेडी,प्रेम मस्ताना, करणसिंह यादव, श्यामसिंह परिहार, भेरुसिंह चौहान,पुर्व विधायक फुलचंद वेदिया बद्रीलाल सोनी गोपाल परमार, जिला महामंत्री डॉ गजेन्द्र सिंह चद्रंवात आदि मंचासीन उपस्थित थे। यात्रा की विस्तृत रूपरेखा बताते हुए श्री गेहलोत ने कहा भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकारों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के पंच तीर्थों की स्थापना की। इसी प्रकार जनजातीय वीरों टंट्या मामा, बिरसा मुंडा सहित अन्य जनजातीय क्रांतिकारियों के स्मारकों का निर्माण किया जाकर उनके परिजन को सम्मानित किया गया। जबकि कांग्रेस व उनकी पूर्ववर्ती सरकारों ने क्रांतिकारियों के इतिहास को भुला दिया था। श्री गेहलोत ने संत रविदास जी की चरण पादुका यात्रा का क्षेत्र में भव्य स्वागत का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर ने कहा सुसज्जित रथ में संतश्री की चरण पादुका रहेगी। हमें कलश दिया जाएगा जिसमें अपने गांव-नगर के नदी, कुएं, तालाब का पवित्र जल डालेंगे। साथ ही गांव-नगर से लाई एक मुट्ठी मिट्टी भी रथ के साथ चल रहे वाहन पर रखेंगे। यात्रा का 2 अगस्त को जिले में आगमन होगा। जहां रात्रि विश्राम होगा। जो 3 अगस्त को आगर मंडी में आम सभा आयोजित होगी। फिर यात्रा वहां से प्रारंभ होकर सुसनेर रोड होती हुई आमला से नलखेड़ा में मां बगलामुखी मातारानी मंदिर परिसर में सभा आयोजित होगी। वहां से यात्रा कानड होकर राजगढ जिला के सांरगपुर में प्रवेश करेंगी। क्षेत्र में यात्रा का समाज के सभी वर्ग स्वागत कर सामाजिक समरसता का परिचय दें। श्री राठौर आगे कहा कि  विभिन्न स्थानों पर मंच लागाकर यात्रा का भव्य स्वागत व चरण पादुका पूजन किया जाएगा। बैठक में विभिन्न व्यवस्थाएं तय की गईं। और आगे कहा कि 30 जुलाई को अमित शाह का उज्जैन में त्रिदेव सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। 28 जुलाई को आगर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन और 29 जुलाई को सुसनेर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। 2 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का संभावित प्रवास होगा। संचालन यात्रा प्रभारी कैलाश कुंभकार ने किया व आभार जिला महामंत्री ओम मालवीय ने माना।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News