राज्य पात्रता परीक्षा हेतु केन्‍द्राध्‍यक्ष नियुक्‍त tiyukat Aaj Tak 24 news

 

राज्य पात्रता परीक्षा हेतु केन्‍द्राध्‍यक्ष नियुक्‍त tiyukat Aaj Tak 24 news 

शहडोल - कलेक्‍टर श्रीमती वंदना वैद्य ने पत्र जारी कर कहा है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, रेसीडेंसी एरिया, इंदौर के निर्देशानुसार सेट/परीक्षा/ 2023 दिनांक 08/01/2023 के अंतर्गत राज्य पात्रता परीक्षा (सेट)- 2022 दिनांक 27/08/2023 को ओ. एम. आर. पद्धति से दोपहर 12:00 बजे से 03:15 तक एक सत्र में जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाना है। उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति  की गई है। जिन केन्‍द्राध्‍यक्षों की नियुक्ति की है उनमें शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल शहडोल जय स्तंभ चौक हेतु श्री  के एम गुप्ता, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेंडरी स्कूल मैन रोड न्यू गांधी चौक शहडोल हेतु श्री उमेश श्रीवास्तव, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल जय स्तंभ चौक हेतु श्री आरसी गुप्ता, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्गा मंदिर के पास स्टेडियम रोड शहडोल हेतु श्री बीएम तिवारी, सेंट्रल अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल शहडोल हेतु श्री संजय मिश्रा, सरस्वती शिशु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल पांडव नगर हेतु श्री जितेंद्र कुमार मिश्रा, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पांडव नगर हेतु श्री जयराम रजक, गुड शेफर्ड कन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पांडव नगर शहडोल हेतु श्रीमती वित्रा, पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय थाना कोतवाली के पास हेतु डॉक्टर अमित कुमार निगम, एवं शासकीय रघुराज हायर सेकेंडरी स्कूल गांधी चौक हेतु श्रीमती आभा त्रिपाठी के नाम शामिल है।

Post a Comment

0 Comments