![]() |
उच्च शिक्षा आयुक्त के आदेशों का नहीं हो रहा पालन raha palan Aaj Tak news |
शहडोल - मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त ने सभी कॉलेजों का स्नातक प्रथम वर्ग की नव प्रवेशित बच्चों की कक्षाओं का संचालन 1 जुलाई 2023 से प्रारंभ करने का आदेश दिया था लेकिन शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय शहडोल में आज दिनांक तक कक्षाओं का संचालन नहीं किया जा रहा है वही सूत्रों की माने तो बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए सरकार द्वारा महाविद्यालय में जो पुस्तकालय की स्थापना छात्राओं को पढ़ाई की बेहतर सुविधा देने के लिए बनवाई गई है उसका कितना अच्छा संचालन लाइब्रेरियन डॉक्टर नागेंद्र श्रीवास्तव कर रहे हैं इसका आकलन कॉलेज की छात्राओं से लिया जा सकता है कॉलेज के प्रबंधन को लेकर चर्चाओं का बाजार इस कदर गर्म है की कहा जाता है लाइब्रेरी को बंद करके लाइब्रेरियन श्रीवास्तव प्रिंसिपल के प्रबंधन में लगे रहते हैं यदि शासन प्रशासन को लाइब्रेरियन डॉ नागेंद्र श्रीवास्तव के काम की जांच करनी हो तो पिछले 15 दिन में सीसीटीवी फुटेज की जांच करके देखी जा सकती है कि कितने दिन लाइब्रेरी खुली और कितने दिन बच्चों ने पुस्तकों को पढा।वही सूत्रों की माने तो महाविद्यालय में लाइब्रेरी को लेकर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं विगत 8 वर्षों से महाविद्यालय का पुस्तकालय सामान्य छात्राओं के लिए शायद ही खुला हो। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने 18 जुलाई 2023 शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य उषा नीलम को कार्यमुक्त कर क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक का तत्काल प्रभार लिए जाने का आदेश जारी किया है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक प्रिंसिपल श्रीमती नीलम द्वारा प्रभार ग्रहण नहीं किया गया है वही जन चर्चाओं की माने तो गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज और लीड प्रिंसिपल कि अपनी कॉलेज के बजट और जिम्मेदारियों से दूर जाने की इच्छुक नहीं है ।
0 Comments