मंत्री श्री कावरे की उपस्थिति में भाजपा की टिफिन बैठक लामता मे संपन्न हुई me sampann hui Aaj Tak 24 news

 


मंत्री श्री कावरे की उपस्थिति में भाजपा की टिफिन बैठक लामता मे संपन्न हुई  me sampann hui Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे की विशेष उपस्थिति में आज दिनांक 20 मार्च 2023 को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल लामता में टिफिन बैठक संपन्न हुई। टिफिन बैठक में मंडल अंतर्गत शक्ति केंद्र एवं मतदान केंद्र के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने घर से टिफिन लाए थे जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकर आपस में मिल बांटकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। इस दौरान मंत्री श्री कावरे एवं अन्य पदाधिकारियों ने आवश्यक कामकाजी संवाद भी किया। तथा एक दूसरे से कई सुझाव साझा किए। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य टीम भावना को विकसित करना है हमारी पार्टी में नेता और कार्यकर्ता के बीच कोई फर्क नहीं है। इस बैठक में केंद्र की मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां एवं राज्य सरकार की 18 साल की उपलब्धियां, बीजेपी महा संपर्क अभियान के संबंध में चर्चा की गई। आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए हम कमरकस के तैयार हैं कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष राजेश मेश्राम,जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, युवमोर्चा जिलाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सोहागपुरे, विधानसभा प्रभारी श्री संजय खंडेलवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री निरंजन लिल्हारे मंडल महामंत्री श्री गणेश लिल्हारे,वरिष्ठ नागरिक श्री धनीराम पटेल, श्री स्वप्निल बिसेन, श्री मनोज असाटी, उपाध्यक्ष श्री शंकरलाल बिसेन, श्री रामदयाल अमूले श्री रमेश पारधी श्री बलराम जैतवार श्री उमाकांत वाडीवा श्री कुंजीलाल राहंगडाले चिंटू भारद्वाज उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments