![]() |
अवैध कबाड़ के ठीहों पर पुलिस की दबिश लाखों का मसरूका जप्त masruka japt Aaj Tak 24 news |
शहडोल - थाना प्रभारी गोहपारू को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मनोज प्रजापति पिता सत्यनारायण प्रजापति निवासी खन्नौधी एवं मो. सरीफ पिता मो. रमजान निवासी ग्राम दियापीपर के अपने घर के पास बने बाड़ा के अंदर अवैध रूप से लोहे का कबाड़ रखे हुये है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । पुलिस द्वारा अलग अलग ठीहों पर दबिश दी गई मौके मे मनोज प्रजापति पिता सत्यनारायण प्रजापति उम्र 23 वर्ष निवासी खन्नौधी एवं मो. सरीफ पिता मो. रमजान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम दियापीपर के घर के पास बने बाड़ा पर अलग अलग तलाशी ली गई जो बाड़ा के अंदर भारी मात्रा मे लोहे का कबाड़ आरोपीगणों के कब्जे से बरामद होने पर कबाड़ रखने के संबंध मे दोनो आरोपियों से वैध दस्तावेज चाहे गये । जो कोई वैध दस्तावेज पेश नही किये। आरोपी मनोज प्रजापति पिता सत्यनारायण प्रजापति निवासी खन्नौधी के घर के पास के बाड़ा से भारी मात्रा मे लोहे का कबाड़ मोटरसायकल व सायकल के पार्ट्स, बोरियो मे सरिया, राड के टुकड़े एवं लोहे की तगाड़ी, बाल्टी,पुराना कुलर, आलमारी , टूटे हुये लोहे के चादर के पार्टस,लालटेन,लोहे का काउंटर वजनी करीबन 2 टन कीमती 2 लाख रुपये का जप्त किया गया ।वही दूसरे आरोपी मो. सरीफ पिता मो. रमजान निवासी ग्राम दियापीपर के घर के पास बने बाड़ा से लोहे का कबाड़, मोटा पाइप, जीआई पाइप, लोहे का राड ,सरिया लोहे की छड़,लोहे के एंगल , लोहे की रिंग ,लोहे का फावड़ा,स्टील की पुरानी टंकी, पुराने बर्तन उपरोक्त कबाड़ का सामान वजनी करीबन 3 टन कीमती 3 लाख रुपये का जप्त किया गया।मनोज प्रजापति निवासी खन्नौधी एवं मो सरीफ निवासी ग्राम दियापीपर थाना गोहपारू जिला शहडोल के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया है । पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. राघवेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन मे उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरी. सुभाष दुबे, सउनि. बिपिन बागरी प्र.आर. राजवेन्द्र सिंह, प्रआर. प्रताप सिंह आरक्षक मायाराम की अहम भूमिका रही ।
0 Comments