रिलायंस फाउंडेशन के केमिकल युक्त पानी पीने से चार भैसों की हुई मृत्यु hui mratyu Aaj Tak 24 news

 


रिलायंस फाउंडेशन के केमिकल युक्त पानी पीने से चार भैसों की हुई मृत्यु hui mratyu Aaj Tak 24 news 

शहडोल - इन दिनों रिलायंस फाउंडेशन की अंधेरगर्दी शहडोल जिले मे चरम पर है आये दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर कुख्यात हो चुकी रिलायंस फाउंडेशन का एक नया कारनामा फिर सामने आया है जिले अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवा में रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा छोड़े गये केमिकल युक्त पानी पीने से 4 भैसो की मृत्यु हो चुकी है जिसके चलते ग्रामीणों मे दहशत का माहौल व्याप्त है तो वही दूसरी और ग्रामीणों सहित ग्राम के उपसरपंच भूरा यादव ने आरोप लगाते हुए बताया की हमारे द्वारा कई बार इस सम्बन्ध मे रिलायंस के अधिकारियो सहित जिले के जिम्मेदारो तक जानकारी दी गई पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते आज हमारे आँखो के सामने हमारे गांव के 4 पशुओ ने जेहरीला पानी पीने से दम तोड़ दिया है बहरहाल ग्रामीणों द्वारा पुलिस और प्रशाशन से मृत पशुओ की जांच कर रिलायंस फाउंडेशन सहित जिम्मेदार विभागों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है अब देखना है की प्रशाशन का चाबुक इनके ऊपर चलता है या फिर गरीब किसान ऐसे ही शोषण का शिकार होते रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post