मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 118 जोड़ों ने लिए फेरे और एक के पड़े गए निकाह mukhyamtri kanyadan yojana Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना अंतर्गत रविवार को मनकामेश्वर महादेव मंदिर कुमारिया खास में कुल 119 जोड़ों का विवाह निकाह का आयोजन किया गया। जिसमें 118 जोड़ों का वेद मंत्रों के साथ पंडित द्वारा विवाह संपन्न कराया गया वही एक जोड़े का निकाह काजी द्वारा पड़ा गया। आयोजन में कुल 122 जोड़ों का पंजीयन किया गया था। जिसमें से 2 जोड़े निरस्त एवं एक जोड़ा अनुपस्थित रहा। 119 जोड़े विवाह योजना में शामिल हुए। कुमारिया मनकामेश्वर मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना का सम्मेलन शुरू हो गया था। आयोजन को लेकर जनपद पंचायत द्वारा मंदिर परिसर में एक दिन पहले तैयारियां पूरी कर ली गई थी। खंड पंचायत अधिकारी रामलाल रावल ने बताया कि इस सम्मेलन में जिन जोड़ों के विवाह आयोजित किए गए उन्हें शासन की ओर से 11 हजार खाते में एवं 38 हजार की गृहस्थी की सामग्री उपहार के रूप में दी गई। इसमें पलंग, बिस्तर, टेबल फैन, सिलाई मशीन, 53 बर्तनों का सेट, 12 कुर्सी, एलईडी टीवी, चांदी के आभूषण एवं अन्य उपहार सामग्रियां शामिल थी। जनपद की ओर से अलग-अलग काउंटर बनाए गए इन काउंटरों से विवाह वाले जोड़ों को सामग्री प्रदान की गई विवाह में शामिल होने वाले दोनों पक्षों के लिए भोजन की व्यवस्था भी गई। अतिथियों द्वारा जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, मंडल प्रभारी गोपाल सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल, वरिष्ठ नेता तेजसिंह राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, पूर्व जिला मंत्री मुरलीधर सोनी, कलेक्टर दिनेश जैन, एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडे, जनपद सीईओ मोगराज मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।