आयुष मंत्री श्री कावरे ने पढ़ाया सरपंच-सचिव को बजट का पाठ ka path Aaj tak 24 news




 आयुष मंत्री श्री कावरे ने पढ़ाया सरपंच-सचिव को बजट का पाठ ka path Aaj tak 24 news 

बालाघाट -  मांझी-मछुआ समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन समारोह में ग्राम पंचायत कुकड़ा के ग्राम घंघरिया पहुंचे आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने मंच से सरपंच, सचिव को बजट का पाठ पढ़ाया। मंत्री श्री कावरे को मंच से सरपंच-सचिव से ग्राम पंचायत में बजट कितना है पूछा? सरपंच एवं सचिव ने कहा 32 लाख का वार्षिक बजट है। मंत्री श्री कावरे ने कहा की इसके कौन-कौन से मद शामिल है। सचिव द्वारा जानकारी दी गई 15 वित्त, मनरेगा, 14 वित्त की राशि है। मंत्री श्री कावरे ने मंच से सरपंच सचिव को पाठ पढाते हुए कहा कि क्या बजट में पी.एम. आवास की राशि शामिल कर सकते है? या नहीं? सचिव ने कहा शामिल कर सकते है। मंत्री जी ने पूछा किसान सम्मान निधि शामिल कर सकते है या नहीं? सरपंच ने कहा शामिल कर सकते है। खाद्यान योजना, पेंशन, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी शामिल की जा सकती है या नहीं। मंत्री श्री कावरे ने कहा की पंचायत के माध्यम से प्रदान की जाने वाली समस्त हितलाभ बजट में शामिल करते है। मंत्री जी ने कहा पंचायत को अपना अनुमानित बजट बनाना चाहिए। प्रत्येक पंचायत का बजट का अनुमान इस प्रकार से लगाया जाए तो कम से कम 03 करोड़ होगा। सरपंच-सचिव पंचायत का अनुमानित वार्षिक बजट इस प्रकार से बनावे एवं जनता को बतावे। मंत्री श्री कावरे ने कार्यक्रम में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी और बताया कि इस योजना के अंतर्गत 23 से 60 वर्ष की आयु की विवाहित, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को हर माह 1000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी । इस योजना में वही महिलाएं पात्र होंगी जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम है, परिवार के पास 5 एकड़ से कम कृषि भूमि है और परिवार में कोई आयकर दाता नहीं है। इस योजना में सहायता राशि पात्र महिला के आधार नंबर से लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी । 10 जून 2023 से इस योजना की राशि महिलाओं को मिलना प्रारंभ हो जाएगी और हर माह की 10 तारीख को यह राशि महिलाओं के खाते में जमा की जाएगी। इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिव  से कहा कि सभी पात्र महिलाओं  के आवेदन सुगमता से भरवायें जाये और महिलाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए। ई केवायसी के नाम पर किसी प्रकार का शुल्क लेने मे एफआईआर दर्ज करवाई जावेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post