रामनवमी पर प्रतिवर्ष अनुसार भव्य शोभायात्रा निकलेगी sobhayatra niklegi Aaj Tak 24 news

 


रामनवमी पर प्रतिवर्ष अनुसार भव्य शोभायात्रा निकलेगी sobhayatra niklegi Aaj Tak 24 news 

दमोह - श्री राम जी सेवा समिति दमोह के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी निरंतर 45 वें वर्ष में श्री रामजी सरकार के जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा दिनांक 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार को शाम 6:00 बजे मोरगंज गल्ला मंडी से प्रारंभ होकर घंटाघर, टॉकीजतिराहा, पुरानाथाना,सिटीनल, महाकालीचौराहा, बड़ापुल, उमामिस्त्री की तलैया, बर्तनबाजार होते हुए श्री बूंदाबहूजी मंदिर में समाप्त होगी,इसके एक दिन पूर्व चैत्रअष्टमी दिनांक 29 मार्च 2013 दिन बुधवार को संदेश वाहन रैली शाम 5:00 बजे मोरगंजगल्लामंडी से प्रारंभ होकर घंटाघर ,टॉकीजतिराहा,पुरानाथाना,शेन्डेय तिगड्डा, गढीमोहल्ला, धरमपुरा होते हुए समन्ना हनुमान मंदिर जाएगी एवं वापसी होकर पठानीमोहल्ला, गौरीशंकरतिगड्डा महाकालीचौराहा, बड़ापुल, मल्लपुरा पलंदीचौराहा होते हुए बूंदाबहू मंदिर पर समाप्त होगी उक्त जानकारी श्री राम जी सेवा समिति के सेवादार अनुनय श्रीवास्तव ने दी है। सेवादार प्रभात राजपूत एवं सुनील राय ने बताया कि वर्ष 1979 में धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्था श्री राम जी सेवा समिति दमोह द्वारा दमोह में दो कार्यक्रमों  की शुरूआत की गई थी जिसमें चैत्र नवरात्र पर प्रभु श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा एवं अश्विन नवरात्र पर महा नवमी के दिन रावण दहन कार्यक्रम प्रमुख हैं, श्री राम जी सेवा समिति संस्था के अध्यक्ष महामहिम पवन पुत्र हनुमानजी है, दमोह जिले की इस भव्य रामनवमी शोभा यात्रा की विशालता की खबर वर्ष 1987 में प्रसिद्ध समाचार चैनल बीबीसी लंदन द्वारा भी अपने समाचार बुलेटिन में प्रसारित की गई थी, श्री रामजी सेवा समिति के सेवादार श्री विक्रांत गुप्ता विक्की ने बताया की 7 वर्ष पूर्व अयोध्या में रामलला सरकार की स्थापना एवं  मंदिर निर्माण को लेकर  लिए संकल्प को लेकर मोरगंज गल्ला मंडी में भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना की गई थी जो 9 दिन तक शहर में आस्था और आकर्षण का केंद्र होती है, जिसकी प्रतिदिन भक्तों द्वारा भव्य आरती एवं महाआरती की जाती है, रामनवमी के यह प्रतिमा शोभायात्रा के साथ दमोह नगर का भ्रमण करती है, जिससे यह शोभायात्रा और अधिक भव्य हो जाती है, इस अवसर पर उन्होंने श्री राम जी सेवा समिति के संस्थापक सेवादारों स्वर्गीय गोविंद पुजारी जी,स्वर्गीय अजीत श्रीवास्तव दादा,स्वर्गीय गणेश प्रसाद गुप्ता बाबूजी, स्वर्गीय आनंद भैया,स्वर्गीय भरत गुप्ता बड्डे, स्वर्गीय अजुद्दीबाबा,स्वर्गीय मीनूचेर पनवेलीवाला,स्वर्गीय तुलाराम साहू आदि को याद कर उनके योगदान को याद किया। वहीं राम जी सेवा समिति के सेवादार श्री शोभित गुप्ता एवं उनकी टीम ने बताया प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूरे नगर को भगवा ध्वजों से सजाया गया है एवं तोरण द्वार शोभा यात्रा के स्वागत के लिए बनाए गए हैं, जगह जगह लाइट लगाई जा रही हैं श्री दीपक साहू द्वारा भगवान श्री राम एवं पवन पुत्र हनुमान के विशाल चित्र शहर में लगाए गए हैं एवं शोभायात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न निवास,प्रतिष्ठान के लोगों से शोभा यात्रा का स्वागत रंगोली, चौक डालकर, दीपक जलाकर करने की अपील की है। सेवादार रघुवीर गुप्ता एवं सतीश तिवारी ने बताया की शोभा यात्रा की भव्यता के लिए दमोह के विभिन्न मोहल्लों एवं आसपास के क्षेत्रों से युवाओं की टोलियां गाजे-बाजे के साथ मोरगंज गल्ला मंडी में एकत्रित होंगी एवं विविध प्रकार की झांकियां,नृत्य गायन मंडली आकर्षण का केंद्र रहेंगी, प्रभु श्री राम का बाल स्वरूप भी शोभायात्रा में परंपरा अनुसार चलेगा जिसका भी लोग पूजन अर्चन और तिलक वंदन कर भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । दमोह के जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक धर्म प्रेमी जनता शोभायात्रा के साथ चलेंगे। श्री राम जी सेवा समिति के सेवादार भगवती श्रीवास्तव विपिन टंडन बिहारीलालगौतम,मुकेश जैन मन्टू, उमा नेमा,सुनील ठाकुर, विष्णु गुप्ता,कपिल सोनी,महेंद्र दुबे नरोत्तम चौरसिया,श्री राम पटेल, बलवान सिंह ठाकुर, राम मिश्रा,सचिन असाटी विक्रम साहू अभिषेक सोनी, शंभू विश्वकर्मा बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, गणेश पचौरी धीरेन्द्र तिवारी, राहुल ठाकुर ,शिवराम रैकवार, वीरू राठौर, दीपक साहू ,लकी जैन, हिमांशु विश्वकर्मा, राजू गुप्ता,भूपेंद्र राय, सत्यम चौरसिया, दीपक नेमा कुलदीप कुडेरिया, श्रवण पाठक,आकाश रैकवार,सानू खटीक,अभिषेक जैन,धीरज घारू,उमेश बचकैया,विक्की सेन,प्रशांत मुड़ा, संजय चौहान,निशांत विश्वकर्मा ने समस्त रामभक्तों से अधिक से अधिक संख्या में संदेश वाहन रैली एवं शोभायात्रा में शामिल होने अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News