शहीद दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकट उत्सव कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न karyakram sampann Aaj Tak 24 news

 

शहीद दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकट उत्सव कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न karyakram sampann Aaj Tak 24 news 

शाजापुर  -  स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाजापुर नगर का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम प्रकट उत्सव आयोजित किया गया जिसमें शाजापुर  नगर की अलग-अलग शाखाओं द्वारा वर्ष भर जो शारीरिक गतिविधि की जाती है उनका प्रकटीकरण स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड पर कल सायं 7:00 बजे संपन्न हुआ कार्यक्रम का मनोरम दृश्य देखने के लिए शाजापुर नगर के सामाज जन उपस्थित हुए। प्रकट कार्यक्रम में मुख्य रूप से  द्वितीयवर्ष की समता, पद विन्यास, नियुद्ध, घोष, पिरामिड,दंड संचालन, मंडल समता,घोष,मलखम्ब,अखाड़ों ने बनेठी एवं तलवारबाजी का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में परम् पूज्यनीय सन्त नर्मदानन्द जी बापजी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि संघ की शाखा में  व्यक्तिनिर्माण होता है, शाखा से संस्कार भी प्राप्त होते है। व्यक्तित्व का निर्माण और ऐसे व्यक्ति के बल पर ही समाज का निर्माण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया है....यह बात मुख्यवक्ता ने अपने उद्बोधन में कही उन्होंने कहा कि समाज परिवर्तन के लिए कथनी और करनी से नायक चाहिए हमे अलग अलग न बटते हुए..जो हिन्दू है वो बंधु है के भाव को जागृत करना होगा, हिन्दू को हिन्दू के भाव से खड़ा करने का कार्य भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर रहा है और यही हिन्दू सिखाता है कि विश्व का कल्याण करना है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंच पर पूज्य संत नर्मदा नंद जी महाराज बापजी , नगर संघचालक दिग्दर्शन जी सोनी एवं मुख्य वक्ता के रूप में मध्य क्षेत्र के शारीरिक प्रमुख श्री जितेंद्र सिंह जी रहे। मंचासीन अतिथियो का परिचय नगर कार्यवाह जीवनसिंह परिहार ने कराया।




Post a Comment

Previous Post Next Post