![]() |
शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाले मोहित की कलेक्टर ने की सराहना ne ki srahana Aaj Tak 24 news |
कटनी -ओडिसा के भुवनेश्वर में एनसीईआरटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव में शास्त्रीय संगीत गायन श्रेणी में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाले सीएम राइज स्कूल झिंझरी के कक्षा 12 वी के छात्र मोहित परौहा से शुक्रवार को कलेक्टर अवि प्रसाद ने मुलाकात की और उसको शुभकामनाएं दी। साथ ही उसकी प्रतिभा को सराहते हुए उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की। सीएम राइज स्कूल झिंझरी की कक्षा 12 वी के छात्र हाउसिंग बोर्ड कटनी निवासी मोहित परौहा 17 वर्ष ने गत 3 जनवरी से 7 जनवरी तक भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर शास्त्रीय संगीत गायन में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से वाह वाही बटोरी थी। शुक्रवार को मोहित और उसके संगीत के साथी सीएम राइज स्कूल झिंझरी की कक्षा 8 के छात्र यश चौरसिया से कलेक्टर श्री प्रसाद ने कलेक्टर कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान मोहित ने उन्हें भीम पलासी राग में गायन सुनाया जिसे सुनकर कलेक्टर मंत्र मुग्ध हो उठे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी नयन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मोहित को उसकी उपलब्धि के लिए उसे सराहा और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने नवोदित यश चौरसिया को भी प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मोहित को राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव का प्रतिभागिता प्रमाण पत्र मोहित को सौंपते हुए उसे उपहार स्वरूप हार्मोनियम प्रदान किया और आगे भी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को और तराशने प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि मोहित ने राज्य स्तर पर आयोजित कला उत्सव में प्रथम स्थान अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया था।
0 Comments