प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय से चर्चा की charcha ki Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - भारतीय किसान संघ जिला शाजापुर की जिला एवं तहसील के अध्यक्ष मंत्री कार्यकर्ता रबी फसल के उपार्जन केंद्र पर खरीदी में आ रही परेशानी के कारण जिले में किसान खासे नाराज हैं इस संबंध समस्या को लेकर प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से विशेष चर्चा कर परेशानियों से अवगत कराया इन समस्याओं के बारे में जिला प्रवक्ता मुकेश पाटीदार ने बताया कि उपार्जन केंद्र पर ग्रीन मौसचर चेक मीटर में गड़बड़ी के कारण किसानों की ट्रॉली वापस की जा रही है जिससे किसानों को डबल किराया लग रहा है ऐसे में सूखा गेहूं भी गीला बताया जा रहा है इसे खराब मशीन को उपार्जन केंद्र से बंद किया जाए उपार्जन केंद्र पर बड़े तोल कांटे से हैं माल तोला जावे जिससे उपार्जन केंद्र पर भीड़ ना हो हाल ही में कुछ किसानों को पराली जलाने के कारण सूचना पत्र दिया गया है पराली जलाने के कई कारण हो सकते हैं अज्ञात कारण से भी पराली जल जाती हैं इससे किसानों को दंडित ना किया जाए सभी फसलों की एमएसपी तय की गई है वर्तमान में मंडियों में एमएसपी से कम पर माल बिक्री किया जा रहा है जिसे बंद किया जाए एसपी से कम पर बिक्री ना की जाए समर्थन मूल्य पर जो खरीदी की जा रही है उसका भुगतान समय पर किया जाए कई किसानों को स्लॉट बुक में समस्या आ रही है आधार लिंक सही होने के बाद भी आधार लिंक नहीं होने का मैसेज आ रहा है इस व्यवस्था में सुधार किया जाए उपार्जन केंद्र पर हिमालय की कमी होने के कारण समय पर माल तुलई में समस्या आ रही है एवं जिसे दूर किया जाए वर्तमान में छोटे तोल कांटो से जहां तुलाई हो रही है वहां 500 ग्राम का वजन होने के बावजूद 700 ग्राम का वजन लिया जा रहा है प्रत्येक 50 kg की बोरी पर 200 ग्राम गेहूं ज्यादा लिया जा रहा है इस पर तुरंत एक्शन लिया जाए अन्यथा भारतीय किसान संघ जिले में सभी तोल केंद्र पर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा प्रतिनिधि मंडल की चर्चा के दौरान उपस्थित कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार जिला मंत्री सवाई सिंह सिसोदिया जिला महामंत्री अनिल पाटीदार जिला कोषाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया जिला सदस्य देवनारायण जी जिला सदस्य भारत सिंह शाजापुर तहसील अध्यक्ष सत्यनाम पाटीदार सुजालपुर चंद्र सिंह सिसोदिया अवंतीपुर बड़ोदिया हंसराज जी उपलब्धियां कालापीपल राधेश्याम जी मीणा गुलाना भागीरथ सिंह तोमर गुलाना तहसील मंत्री संजय त्रिवेदी नगर अध्यक्ष दिनेश पाटीदार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार दी