![]() |
सेवा भारती द्वारा सेवा बस्तियों में कन्या पूजन आयोजित किया aayojit kiya Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - लक्ष्मी नगर सेवा बस्ती के मंदिर में कन्या पूजन समाज के सहयोग द्वाराआयोजित किया गया इसमें समाज जन द्वारा कन्या पूजन किया और कन्याओ को भेट भी दी गई इस उपलक्ष्य पर जिला सेवा भारती की उपाध्यक्ष महोदया श्रीमती अनुराधा मेहता सचिव आशुतोष सोनी नगर सेवा भारती समिति से चंदन चौहान ,प्रमोद राजपूत, गोपाल कुंभकार, मनीष सोराष्ट्रीय, सहित समाज जन उपस्थित रहे समाज जन द्वारा कन्याओं का पूजनकर अपनी अपनी भेट भी कन्या को देकर आशीर्वाद लिया
Tags
Shajapur