![]() |
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जिला स्तरीय बैठक संपन्न bhaithak sampann Aaj Tak 24 news |
दमोह - ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह के प्राचार्य डॉ. के.पी. अहिरवार की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जिला स्तरीय शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयो की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहीं। बैठक को डॉ. एम.के. जैन एवं डॉ. एन.आर. सुमन ने संबोधित किया। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। इस शिक्षा नीति की समस्त बारिकियों एवं आगामी चुनौतियों से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया। सभी से उनकी व्यवहारिक कठिनाईयों के संबंध में चर्चा की गई और उनका समाधान किया गया। अंत में डॉ. एन.आर. सुमन ने आभार प्रकट किया।
Tags
Damoh