![]() |
पति ने चाकू से काटी पत्नी की नाक,आंख फोड़ने का किया प्रयास, मोबाइल रखने को लेकर हुआ था विवाद hua tha vivad Aaj tak 24 news |
दमोह - पति पत्नी का संबंध सात जन्मों का होता है, लेकिन दमोह में एक ऐसा क्रूर पति भी देखने मिला जिसने अपनी पत्नी की चाकू से नाक काट दी और आंख फोड़ने का प्रायश किया और मौके से भाग गया गंभीर हालत में पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया । जहां उसका इलाज किया जा रहा है, लेकिन महिला की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। हिंडोरिया थाना के करैया भदौली गांव निवासी कविता कुचबंदिया ने बताया कि उसका पति प्राणनाथ मोबाइल रखने को लेकर आए दिन विवाद करता था। वह मोबाइल से अपने माता-पिता से बात करती थी, लेकिन पति को शक था कि वह किसी और से बात करती है । इसी बात को लेकर विवाद होता था और आज दोपहर पति उसे अपने साथ घाट पिपरिया के जंगल की ओर ले गया जहां उसने पहले विवाद किया और उसके बाद चाकू से नाक काट दी और मौके से भाग गया। वह किसी तरह सड़क पर आई और स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी। तत्काल ही घायल महिला को 108 की सहयता से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां डॉक्टरों के द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है। वही पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी पति प्राणनाथ की तलाश की जा रही है। ड्यूटी डाक्टर विशाल शुक्ला ने बताया की घाट पिपरिया निवासी कविता कुचबंदिया की नाक उसके पति ने किसी धारदार हथियार से काट दी है जिससे महिला अंग, भंग हो गई है यदि नाक का कटा हिस्सा मिल जाता तो सर्जरी से उसे जोड़ दिया जाता, लेकिन वह हिस्सा गायब है। इसके अलावा आंख के नीचे भी गंभीर चोट है आंख के सर्जन से सलाह ली जा रही है। अभी महिला का इलाज जिला अस्पताल में शुरू किया है।
0 Comments