अधिवक्ताओं की हड़ताल स्थगित, सर्वोच्च न्यायालय ने वार्ता हेतु दिल्ली बुलाया delhi bualya Aaj Tak 24 news

 

अधिवक्ताओं की हड़ताल स्थगित, सर्वोच्च न्यायालय ने वार्ता हेतु दिल्ली बुलाया delhi bualya Aaj Tak 24 news 

दमोह - माननीय उच्च न्यायालय की दिशा निर्देश से 25 चिन्हित लिस्टेड केसों से हो रही असुविधा के कारण 6 दिन से प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं सहित दमोह के अधिवक्ता भी अपने न्यायालयीन कार्य से विरत थे इन 6 दिनों में अधिवक्ताओं ने ना ही न्यायालय कक्ष के अंदर प्रवेश किया और ना ही न्यायिक कार्य किया, इससे पूरी व्यवस्था चरमरा गई थी सैकड़ों पक्षकारों के प्रकरण बिना अधिवक्ताओं की पैरवी की बढ़ गए, अब आज से अधिवक्ता अपने न्याय लीन कार्य सुचारू रूप से करेंगे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश मेहता उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि लिस्टेड केस से आ रही व्यावहारिक समस्या के समाधान हेतु माननीय मुख्य न्यायाधीपति सर्वोच्च न्यायालय ने स्वयं पहल करते हुए मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के प्रतिनिधियों को वार्ता हेतु 29 मार्च को आमंत्रित किया है। अधिवक्ताओं को वार्ता सफल होने की आशा है जिस कारण आज से समस्त अधिवक्ता अपने न्यायिक कार्य पर वापस आ रहे हैं, सभी अधिवक्ता अपना न्यायिक कार्य सुचारू रूप से करेंगे।

Post a Comment

0 Comments