![]() |
पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा gyapan sopa gaya Aaj Tak 24 news |
धार तिरला - वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली हेतु आज ब्लॉक तिरला मे संयुक्त मोर्चा द्वारा एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय को दिया गया। संघ के योगेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।युगल शर्मा, मनीष शुक्ला, जीवन मकवाना, सनत मिश्र, हेमन्त प्रजापत, राकेश जाट, संगीता यादव, चित्रा बैरागी, राजल वर्मा, सुनिता शर्मा, रेखा यादव, भौसले मेम लक्ष्मी ठाकुर ,आदरणीय प्रवीण शर्मा ,योगेंद्र पाण्डेय, हेमन्त वीरकर, राकेश मुकाती तीन सौ शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments