![]() |
राजपूत करणी सेना के संभागीय इकाई ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन sopa gyapan Aaj Tak 24 news |
शहडोल - राजपूत करणी सेना संभागीय ईकाई एवं जिला इकाई द्वारा पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक को ज्ञापन सौंपा कर गरफांदीया मे हुए गोलीकांड में मृतक जितेंद्र सिंह की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। होली मिलन समारोह कार्यक्रम के बाद 8 मार्च को ग्राम पंचायत बम्हौरी के ग्राम गरफदिया में जनपद सदस्य अभिषेक द्विवेदी उर्फ पंडा के घर पर आयोजित कार्यकर्म से वापस घर आ जाने के बाद मृतक जितेंद्र सिंह को दोबारा बुलाया गया था। और कुछ देर बाद अभिषेक द्विवेदी उर्फ पंडा द्वारा सूचना दी गई की जितेंद्र की मौत हो गई है। मौत के बाद थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ के लिए जनपद सदस्य अभिषेक द्विवेदी को थाना ले जाया गया था उसके बाद उसे छोड़ दिया गया। मृतक की मां, पत्नी और छोटे भाई द्वारा नाम दर्ज शिकायत अभिषेक द्विवेदी उर्फ पंडा के खिलाफ गोली मारने की शिकायत की जा चुकी है। उसके बाद भी अपराध दर्ज नहीं किया गया है, राजपूत करणी सेना के सदस्य एवं परिवार के लोगों द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की गई।
0 Comments