![]() |
महामाया डे केयर सेंटर बैहार में 2 अप्रैल रविवार को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ka aayojan Aaj tak 24 news |
बालाघाट - बैहर तहसील मुख्यालय में स्थित महामाया डे केयर सेंटर लमता रोड बैहर में दिनांक 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया हैं। एक ओर थैलिसिमइया पीड़ित मरीजों हेतु रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में बालाघाट से वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पा धुर्वे रायपुर से डॉ राजीव चौहान एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनन्या दिक्षित भोपाल ब्लड बैंक के संचालक एवं जनरल फिजिशियन डॉक्टर मुदित मिश्रा अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे । शिविर का मकसद बैहर तहसील में लोगों को स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक करना है एवं महामाया डे केयर में उपलब्ध सुविधाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके इसका प्रयास करना है। महामाया डे केयर सेंटर डायरेक्टर अभिजीत तिवारी ने बताया कि समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डेकेयर सेंटर में किया जा रहा है एवं आगामी अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह तक सोनोग्राफी की जो व्यापक मांग है वह पूरी कर दी जाएगी एवं 15 अप्रैल के समकक्ष सोनोग्राफी की सुविधा डॉक्टर फरजान खान रेडियोलॉजिस्ट बालाघाट के द्वारा प्रदान की जाएगी।शिविर में बीपी शुगर एवं अन्य जांच निशुल्क प्रदान की जाएगी एवं लोगों को स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक किया जाएगा महामाया डे केयर सेंटर 24 घंटे अपनी त्वरित सेवाओं के लिए बैहर में प्रयासरत है। महामाया महामाया डे केयर सेंटर में 24 घंटा सेवाएं देने के लिए नर्सिंग स्टाफ के साथ साथ प्रशिक्षित डॉक्टर भी मौजूद हैं। दंत रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन प्रतिदिन उपलब्ध हैं पैथोलॉजी के साथ-साथ समस्त प्रकार के टेस्ट एवं दवाइयां भी यहां पर मौजूद हैं एंबुलेंस की सुविधा होने के साथ-साथ में आकाशमिक चिकित्सा एवं गहन चिकित्सा के लिए भी सुविधा प्रदान की जा रही है ।यह बैहर तहसील के लिए सौभाग्य की बात है कि रायपुर और जबलपुर के डॉक्टर्स की सतत निगरानी में मरीजों का इलाज संभव हो पाया है ।एवं डेकेयर सेंटर के संचालक अभिजीत तिवारी का कहना है कि तहसील में इस प्रकार के सेंटर की स्थापना का उद्देश्य मरीजों को महानगरों तक जाने से रोकना था और समस्त प्रकार की जांच समस्या का निराकरण बैहर तक ही कर पाए ऐसा प्रयास किया जाना था और अभी तक के लगातार जो प्रयास हुए हैं उसे काफी हद तक बड़ी मात्रा में मरीजों को संतुष्टि मिली है और तहसील के गरीब तबके के लोग के लिए यहां पर विशेष रुप से छूट प्रदान की जाएगी एवं शिविर का मकसद जरूरतमंद गरीब लोगों तक पहुंचाना है एवं आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी और जहां इलाज होता है उसकी जानकारी प्रदान करना है।इसलिए समस्त से निवेदन है कि इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी स्वास्थ संबंधित जांच कराएं एवं समय-समय पर ऐसे शिविर में अपनी सहभागिता प्रदर्शित करें।
0 Comments