SP के निर्देशन में जिला कटनी के सभी थानों में कांबिंग गश्त के दौरान की गई प्रभावी कार्यवाही prabhavi karvay Aaj tak 24 news



 SP के निर्देशन में जिला कटनी के सभी थानों में कांबिंग गश्त के दौरान की गई प्रभावी कार्यवाही prabhavi karvay Aaj tak 24 news 

कटनी -  एसपी श्री अभिजीत रंजन (भा.पु.से. ) के निर्देशन में एएसपी मनोज केडिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमराव सिंह व डीएसपी सुश्री शालिनी परस्ते,  डीएसपी अजाक रितेश शिव के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा सभी बल के साथ रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक थाना क्षेत्रों में काॅम्बिंग गश्त की गई।  काॅम्बिंग गश्त के दौरान इनामी एवं फरारी अपराधियों की भी धरपकड़ की गई एवं हिस्ट्रीशीटर बदमाश, सूचीबद्ध गुंडे, जिला बदर हुए बदमाश,पूर्व सजायाब व्यक्तियों को चेक किया गया। एवं एनडीपीएस एक्ट, अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट, धारा 151 crpc, धारा 188  IPC के तहत भी कार्रवाई की गई ।  कानून व्यवस्था को और भी प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रात्रि में काॅम्बिंग गश्त में 4 राजपत्रित अधिकारी सहित 280 की संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।



Post a Comment

0 Comments