बैंकों की डीएलसीसी की बैठक संपन्न bhathak sampann Aaj Tak 24 news

 


 बैंकों की डीएलसीसी की बैठक संपन्न bhathak sampann Aaj Tak 24 news 

धार -  कलेक्टर महोदय के सभागृह  में की तिमाही बैठक जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति [DLCC] की बैठक का आयोजन श्रीमान जिलाधीश महोदय श्री प्रियंक मिश्रा धार की अध्यक्षता व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रंगार श्रीवास्तव एवं ए जी एम आरबीआई श्री नितिन श्रीवास्तव की उपस्थिति में की गई हैं ,जिसमें शासन की योजनाओं की समीक्षा में जैसे प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना वर्ष 2022 लक्ष्य 123 % पूर्ण, उद्यम क्रांति योजना 67% लक्ष्य पूर्ण, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना 97 % पूर्ण  , प्रधानमंत्री मुद्रा ,योजना स्टैंड अप इंडिया 100 %  लक्ष्य पूर्ण  , पीएएमएफएमई, मछली पालन 100 %  लक्ष्य पूर्ण, डेरी पशुपालन योजना 100 %  लक्ष्य पूर्ण, संत रविदास स्वरोजगार योजना ,डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना. 80 %  लक्ष्य पूर्ण  टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना एवं ,आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह 98%  लक्ष्य पूर्ण  , डे एनयूएलएम 81%  लक्ष्य पूर्ण , विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई,जिलाधीश महोदय श्री प्रियंक मिश्रा धार  के द्वारा बैंक को निर्देश दिए कि समय के साथ जिले के शासकीय ऋण योजनाओं के लक्ष्य को प्राप्त करें । जिला पंचायत सी ई ओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तव     ने लाडली बहना योजना के अंतर्गत बैंक शाखा में आने वाली महिलाओं को खातों को डीबीटी को जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर शीघ्र करने को कहा । इसी क्रम में RBI,AGM श्री नितिन श्रीवास्तव के द्वारा वित्तीय साक्षरता पर प्रकाश डाला गया साथ ही सभी ऋण लक्ष्यों प्राप्त करने को कहा , अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बलराम बैरागी जिला प्रशासन को आश्वस्त किया की सभी सरकारी योजनाओं के लक्ष्यों को पूर्ण  कर लिया जाएगा साथ ही खाताधारकों को जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना से जोड़कर हितग्राहियों के जीवन मे अप्रिय घटना होने की स्थिति में इसका लाभ मिल सके, बैठक में जी एम डी आई सी श्री सुनील त्रिपाठी ,जी एम सी सी बी  श्री पीएस धन्यवाद ,डी पी एम एन आर एल एम श्रीमती अपर्णा पांडे ,आर एम एम पी जी बी श्री शैलेंद्र सिंह परिहार, डी डी एम नाबार्ड श्रीमती चापेकर, डीडी पशुचिकत्सा जी डी वर्मा,सहायक संचालक मत्स्य श्री टी एस चौहान, डीडीए श्री जी मोहनिया, डी डी एच  श्री मुजाल्दा ,आरसेटी निदेशक , अग्रणी जिला प्रबंधक कर्यालय सहायक श्री विवेक पांडर तथा जिले की सभी बैंकों के समन्वयक अन्य सभी विभागों के  प्रमुखों  की उपस्थिति रही।

 


Post a Comment

Previous Post Next Post